विदेश में हजारों रुपये में बिकते हैं इस पीले फल के बीज, फायदे जान इंडिया वाले भर लें झोला

Feb 4, 2024

अवनि बागरोला

फल-सब्जियां

अच्छी सेहत के लिए नियमित रूप से फल और सब्जियों का सेवन करते रहना चाहिए।

Credit: Canva

ये फल है फायदेमंद

ऐसे ही बहुत फायदेमंद फलों की लिस्ट में शामिल है पपीता, जो एंटीऑक्सीडेंट तो एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।

Credit: Canva

बीज भी कमाल

न केवल पपीता का गूदा बल्कि इससे पत्ते और खासतौर से बीज खाना भी बहुत ज्यादा अच्छा होता है। आप पपीता के बीज को सुखाकर उनका पाउडर खा सकते हैं।

Credit: Canva

विदेश में कीमत

इंडिया में फ्री मिलने वाले ये पपीता के बीज विदेश में हजारों तो लाखों रुपये में भी मिलते हैं।

Credit: Canva

कैंसर

पपीता के बीजों में कैंसर सेल से लड़ाई करने के भी गुण होते हैं।

Credit: Canva

पेट की लिए अच्छा

पपीता के बीज पेट साफ करने तो कब्ज, एसिडिटी, अपच आदि की दिक्कतें दूर करने में रामबाण है।

Credit: Canva

लीवर के लिए

ये बीज लीवर की सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं। जो इम्यूनिटी भी बढ़ाते हैं।

Credit: Canva

वेट लॉस

पपीता पाचन के लिए रामबाण होती है, और इसके बीज भी वेट लॉस में कारगर हैं।

Credit: Canva

दिल की सेहत

हार्ट हेल्थ के लिए भी पपीता के बीज बढ़िया हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इतना सारा घी खाकर पतली कमरिया मटकाती हैं बॉलीवुड हसीनाएं, जान लें कैसे खाना है सही

ऐसी और स्टोरीज देखें