Jul 9, 2023

BY: Medha Chawla

पैनिक अटैक आने पर तुरंत अपनाएं ये 6 टिप्स, मिलेगा आराम

गहरी सांस लेना

आपको अगर कभी अचानक से घबराहट होने लगे या फिर चक्‍कर आने लगे तो आपको तुरंत गहरी सांसें लेना शुरू कर देना चाहिए।

Credit: iStock

कई बार पैनिक अटैक आने पर व्यक्ति वो जगह छोड़कर जाने लगता है, जो कि गलत है। अगर आप चलने लगेंगे तो चक्कर आने की वजह से गिर सकते हैं।

Credit: iStock

Panic Attack

​मन में न लाएं नकारात्‍मक विचार

पैनिक अटैक आने पर व्‍यक्ति के मन में नकारात्‍मक विचार सबसे पहले आने लगते हैं। उस दौरान उसे खुद को संभालते हुए नकारात्‍मक विचार आने से खुद को रोकना चाहिए।

Credit: iStock

माइंडफुलनेस एक्सरसाइज

माइंडफुलनेस एक्सरसाइज भी आपको पैनिक अटैक से बाहर निकालने में मददगार साबित होगी।

Credit: iStock

​किसी वस्तु पर लगाएं ध्यान

पैनिक अटैक आने पर किसी वस्तु पर ध्यान केंद्रित करना भी एक कारगर उपाय हो सकता है। ऐसा करने से घबराहट पैदा करने वाले विचारों से आपका ध्यान हट जाएगा।

Credit: iStock

​ग्रीन-टी का करें सेवन

पैनिक अटैक आने पर ग्रीन-टी पिएं। दअसल ग्रीन-टी में मौजूद पॉलीफिनॉल तनाव को कम करता है।

Credit: iStock

हार्ट अटैक नहीं है पैनिक अटैक

कई बार लोग पैनिक अटैक को हार्ट अटैक समझ लेते हैं, जो सच नही हैं। अगर कभी आपको अचानक से पैनिक अटैक आए, तो घबराएं नहीं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डिलीवरी के 10 दिनों में ही गौहर खान ने इस रूटीन से घटाए 10 किलो वजन, जानें वेट लॉस टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें