तो ऐसे घटाया था नीता अंबानी ने 18 किलो वजन, आप भी जान लें नुस्खा

Aug 25, 2023

अवनि बागरोला

नीता मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता की लाइफस्टाइल और खूबसूरती के चर्चे चारों तरफ अक्सर ही छाएं रहते हैं।

Credit: Twitter

हिरोइनें भी फेल

नीता के नैन नक्श और 59 की उम्र में भी इतना मेन्टेन्ड फिगर देख बॉलीवुड की टॉप हिरोइनें भी कुछ कम लगतीं हैं।

Credit: Twitter

जमकर किया वेट लॉस

परफेक्ट फिगर के लिए नीता ने कुछ समय पहले 18 किलो वजन कम कर सबको चौका दिया था।

Credit: Twitter

बेटे से ली प्रेरणा

नीता ने बेटे अनंत से प्रेरणा लेकर लाइफस्टाइल में बदलाव, नियमित एक्सरसाइज और डाइट के माध्यम से वेट लॉस किया था।

Credit: Twitter

ऐसी है डाइट

वेट लॉस के लिए नीता अपनी डाइट में फल, सब्जियां, नट्स और सीड्स खातीं हैं।

Credit: Twitter

एक्टिव लाइफस्टाइल

घर का बना हेल्दी खाने के साथ नीता एक्टिव लाइफस्टाइल जीतीं हैं। उन्हें स्वीमिंग, जिम, योग, डान्सिंग का खूब शौक है।

Credit: Twitter

वेट लॉस सीक्रेट

डाइट के साथ साथ नीता के वेट लॉस का सीक्रेट चुकंदर का जूस थी। वे रोज 1 से 2 गिलास चुकंदर का जूस अवश्य ही पीतीं हैं।

Credit: Twitter

डिनर

रात के दिनर में नीता हरी सब्जियां, स्प्राउट्स, सूप या कोई पौष्टिक व हल्का मील ही लेती हैं।

Credit: Twitter

आप भी करें फॉलों

नीता जैसा खतरनाक ट्रांसफॉर्मेशन करना चाहते हैं, तो आप भी इन आसान स्टेप्स को फॉलों कर वजन कम कर सकते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेब केले का बाप है ये हाथी फल, खाते ही आ जाएगी 10 घोड़े के बराबर ताकत

ऐसी और स्टोरीज देखें