इस डाइट से 59 की उम्र में 30 की लगती हैं नीता अंबानी, देखें इनका सीक्रेट डाइट प्लान

Aug 7, 2023

Medha Chawla

नीता अंबानी कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी तो नहीं हैं, लेकिन लोग उन्हें उससे कम भी नहीं मानते।

Credit: Instagram

बिजनेसवुमन नीता अंबानी की आम से लेकर खास तक सभी तारीफ करते हैं।

Credit: Instagram

​59 साल की उम्र में भी नीता बेहद खूबसूरत दिखती हैं। उनकी फिटनेस भी देखते ही बनती है।​

Credit: Instagram

​नीता अंबानी ने अपने हालिया NMACC में डांस परफॉर्मेंस देकर सभी को चौंका दिया।

Credit: Instagram

​आइए जानते हैं कि नीता अंबानी अपनी खूबसूरती के लिए कौन सा डाइट प्लान फॉलो करती हैं।

Credit: Instagram

​​योगा और स्विमिंग​

नीता अंबानी अपना वर्कआउट कभी मिस नहीं करतीं। वह अपनी सेहत के लिए जिम के अलावा योगा और स्विमिंग भी करती हैं।

Credit: Instagram

​​नाश्ते में ड्राई फ्रूट्स, अंडे​

रोजाना अपने नाश्ते में ड्राई फ्रूट्स, अंडे शामिल करती हैं। इसके अलावा नीता हर रोज चुकंदर का जूस पीना नहीं भूलतीं।

Credit: Instagram

​​नीता का डिनर​

नीता अंबानी शाकाहारी हैं और अपनी फिटनेस के लिए रात के खाने का खास ख्याल रखती हैं। नीता डिनर में अंकुरित अनाज, हरी सब्जियां और सूप शामिल करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस स्पेशल आटे की रोटी खाती हैं कियारा आडवाणी, कमर पर जरा नहीं चढ़ने देती चर्बी

ऐसी और स्टोरीज देखें