बच्चों के साथ नीता अंबानी का ऐसे है रिश्ता, अनंत के साथ कर चुकी हैं ये काम

May 12, 2024

अवनि बागरोला

नीता अंबानी का छोटा बेटा

नीता अंबानी का छोटे बेटे अनंत संग रिश्ता बहुत गहरा है, हमेशा ही मां नीता ने अनंत को हर स्थिति में सपोर्ट किया है।

Credit: Instagram

Mother's Day wishes for Wife

बीमारी में साथ

अनंत की जिंदगी काफी चुनौतियों वाली रही है, अस्थमा का शिकार रहे अनंत को नीता जी ने बीमारी से लड़ने तो खुद पर काम करने के लिए खूब प्रेरणा दी है।

Credit: Instagram

Mother's day 2024 Health diseases

मोटापे की दिक्कत

अनंत को लंबे समय से मोटापे की दिक्कत है, ऐसे में मां बेटे ने मिलकर बहुत ही बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन किया था। जो आज भी बहुत लोगों के लिए काफी मोटिवेटिंग है।

Credit: Instagram

जमकर की मेहनत

नीता और अनंत दोनों ने ही अपने आप को फिट करने के लिए काफी मेहनत की है। हेल्दी रूटीन तो वर्कआउट रूटीन फॉलो कर दोनों ने बढ़िया ट्रांसफॉर्मेशन किया।

Credit: Instagram

ऐसा था रूटीन

वेट लॉस रूटीन में दोनों ने सुबह जल्दी उठकर पैदल चलने तो वर्कआउट करने से शुरूआत की थी।

Credit: Instagram

मां ने किया कमाल

अनंत ने इस दौरान में घंटों घंटो जिमिंग और डाइट कर वजन कम किया था। हालांकि 60 साल की नीता अंबानी का ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने लायक रहा है।

Credit: Instagram

डाइट

अनंत की डाइट में घर का खाना शामिल था। वहीं नीता जी भी डाइट में घर के खाने के साथ चुंकदर का जूस खासतौर से शामिल था।

Credit: Instagram

एक्टिव लाइफस्टाइल

एक्टिव लाइफस्टाइल स्वीमिंग, योगा, स्ट्रेचिंग, कार्डियो तो वेट ट्रेनिंग फिजिकली और मेंटली फिट रहने के लिए काफी मददगार रहा है।

Credit: Instagram

पॉजिटिव व्यवहार

वेट लॉस में डाइट और वर्कआउट के साथ साथ अनंत के लिए अपनी हेल्थ को लेकर पॉजिटिव एटिट्यूड भी रखना जरूरी रहा है। हेल्दी वेट लॉस के लिए आपको भी ऐसा रूटीन फॉलो करना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां के हाथ के खाने की तारीफ करते नहीं थकते ये खिलाड़ी, ऐसे मेन्टेन करते हैं फिटनेस

ऐसी और स्टोरीज देखें