Nov 25, 2023

फ्रिज में रखते हैं उबले आलू, जान लें कैसे बन जाते हैं ये जहर

Srishti Srishti

उबले आलू

लोगों की आदत होती है कि वो एक साथ बहुत सारे आलू उबाल लेते हैं और फिर उन्हें फ्रिज में रख देते हैं। बाद में उसी आलू का इस्‍तेमाल टिक्‍की या पराठा बनाने में करते हैं।

Credit: canva

फ्रिज में आलू

अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो यह गलत है। उबले आलू को भूलकर भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।

Credit: canva

शरीर को नुकसान

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि उबले आलू को फ्रीज में रखने से इसमें मौजूद स्टार्च जल्द ही शुगर में बदल जाता है और शरीर को नुकसान पहुंचाता है।

Credit: canva

अमीनो एसिड

अगर हम इस आलू को बाद में फ्राई कर लेते हैं तो ये अमीनो एसिड में बदल जाता है, जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।

Credit: canva

स्टोर न करें

उबले आलू में बैक्टीरिया तेजी से वृद्धि करते हैं, जो आपको बीमार कर सकते हैं। इसलिए उबले आलूओ को तुरंत इस्तेमाल कर लें और उन्हें स्टोर करने से बचें।

Credit: canva

सेहत खराब

सिर्फ उबला ही नहीं, कच्चा आलू भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। आलू को फ्रिज में रखने की आदत आपकी सेहत को तहस-नहस कर सकती है।

Credit: canva

एक्रिलामाइड केमिकल

फ्रिज में आलू रखने के बाद उसमें मौजूद शुगर, एमिनो एसिड ऐस्परैगिन के साथ मिलकर एक्रिलामाइड केमिकल बनाता है।

Credit: canva

पेपर और प्लास्टिक

ये वही कैमिकल हैं, जिनका इस्तेमाल पेपर और प्लास्टिक बनाने में, साथ ही कपड़ों को डाई करने में क‍िया जाता है। इसलिए यह सेहत के लिए नुकसानदायक है।

Credit: canva

ऐसे करें स्टोर

अगर आप कच्चे आलुओं को लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इन्हें सूरज की रोशनी से दूर, कमरे के तापमान पर ही स्टोर करें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: रोटी-चीनी छोड़ बॉबी देओल ने खाई ये चीजें, ऐसे बनी हीरो को पीटने वाली Animal बॉडी

Find out More