किडनी का है यह खास दुश्मन, सावधनी हटी दुर्घटना घटी

Nov 19, 2022

By: ललित राय

नेफ्रोटिक सिंड्रोम की वजह

किडनी में ब्लड वेसेल्स के डैमेज होने की वजह से वेस्ट मैटिरियल और अतिरिक्त पानी नहीं निकल पाता है

Credit: BCCL

नेफ्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण

नेफ्रोटिक सिंड्रोम में पैरों और एड़ी के पास सूजन होता है, इसके अलावा आखों के आसपास भी सूजन होता है।

Credit: BCCL

लड़कियों पर कितना खतरा

रिसर्च के मुताबिक नेफ्रोटिक सिंड्रोम का शिकार लड़कियां भी होती हैं। लेकिन लड़कों की तुलना में उनकी संख्या कम होती है।

Credit: BCCL

पांच साल के पहले ज्यादा खतरा

रिसर्च के मुताबिक नेफ्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण किसी भी नजर आ सकते हैं। लेकिन आमतौर पर पांच साल की उम्र से पहले खतरा अधिक होता है।

Credit: BCCL

वयस्कों में इस वजह से खतरा

वयस्कों में एफएसजीएस में नुकसान होने से नेफ्रोटिक सिंड्रोम का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

Credit: BCCL

नेफ्रोटिक सिंड्रोम कितना खतरनाक

नेफ्रोटिक सिंड्रोम का अगर सही तरह से इलाज नहीं किया गया तो यह सेहत के लिए हानिकारक साबित होता है। मरीज को रीनल ट्रांसप्लांट तक कराना पड़ता है।

Credit: BCCL

क्या है इलाज

नेफ्रोटिक सिंड्रोम का स्थाई इलाज नहीं है। इसमें आप को लगातार प्रोटीन के स्तर को चेक करने के साथ दवा खानी होती है।

Credit: BCCL

इलाज में खर्च

नेफ्रोटिक सिंड्रोम का इलाज रिलैप्स पर निर्भर करता है। यानी कि अगर यूरिन से प्रोटीन ज्यादा निकल रहा हो तो इलाज की जरूरत पड़ती है और सामान्य तौर खर्च अधिक होता है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: सर्दी के मौसम में दांत दर्द के घरेलू उपचार

Find out More