​दाल सब्जी के साथ नहीं ऐसे रोटी खाते हैं नीरज चोपड़ा, हाथों में तभी है फौलादी ताकत

Oct 6, 2023

अवनि बागरोला

भारत की शान

जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा की स्टाइल का कायल हर कोई है।

Credit: Instagram

IND vs AUS LIVE SCORE

गजब फिजिक

भाला फैंकने के टैलेंट के साथ साथ नीरज का फिजिक भी काबिलियत तारीफ है।

Credit: Instagram

जमकर एक्सरसाइज

फुर्ती और चुस्ती बनाएं रखने के लिए नीरज जमकर स्टेडियम और जिम वाली ट्रेनिंग करते हैं। 6-7 घंटे की एक्सरसाइज में भागना, डेडलिफ्ट आदि शामिल होता है।

Credit: Instagram

डाइट भी है खास

चीते सी फुर्ती के लिए नीरज एक्सरसाइज के साथ साथ डाइट पर भी खूब फोकस करते हैं। हेल्दी वेट गेन के लिए उन्हें घर की रोटी, दूध, मक्खन आदि खूब पसंद हैं।

Credit: Instagram

ये है फेवरेट

नीरज को हरयाणवी स्टाइल का रोटी का चुरमा खूब पसंद है। वे रोटी संग दाल सब्जी नहीं बल्कि ये खाना ज्यादा प्रेफर करते हैं।

Credit: Instagram

ऐसे बनता है

पोषण से भरपूर चुरमा बस तीन चीजों से बनता है। आपको केवल रोटी के चुरे में घी और शक्कर डालनी होती हैं।

Credit: Instagram

नहीं खाते मीठे

वैसे तो नीरज की डाइट में ज्यादा मीठा शामिल नहीं होता है। लेकिन कभी कभी वे ये हेल्दी मीठी डिश खा लेते हैं।

Credit: Instagram

भरपूर पोषण

चुरमा में फाइबर, विटामिन, मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं।

Credit: Instagram

होगा वेट गेन

नीरज जैसा फौलादी शरीर चाहिए तो ये बेस्ट है, चुरमा खाने से हेल्दी वेट गेन होता है। हालांकि अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं, तो इसे बहुत नियंत्रण में खाएं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Aaradhya जैसी हाइट चाहिए तो बच्चों को दें ये हेल्दी चीज़े, झट से हो जाएगी लंबी कद-काठी

ऐसी और स्टोरीज देखें