Sep 29, 2023

​ये गुजराती डिश खाने से नहीं बढ़ता जरा भी वजन, नवरात्रि पर कर लें ट्राई

अवनि बागरोला

मोटापे की दिक्कत

मोटापे की दिक्कत इन दिनों लगभग हर किसी को परेशान कर रही है।

Credit: Pexels

बढ़ रहीं बीमारियां

मोटापे के कारण कई तरह की बीमारियों का रिस्क भी बहुत हद तक बढ़ जाता है।

Credit: Pexels

स्वाद और सेहत

ऐसे में स्वाद के साथ साथ सेहत का ख्याल रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

Credit: Pexels

रामबाण है ये डिश

वेट लॉस के लिए कोई रामबाण डिश तलाश रहे हैं, तो इस नवरात्रि ये गुजराती ढोकला जबरदस्त है।

Credit: Pexels

नहीं बढ़ता वजन

फाइबर से भरपूर ढोकला वेट लॉस वालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।

Credit: Pexels

डाइजेशन में अच्छा

फर्मंट किए हुए बैटर से बना ढोकला डाइजेशन के लिए बहुत ही अच्छा होता है।

Credit: Pexels

लो कैलोरी

स्वादिष्ट लो कैलोरी वाला खमण खाकर आपका पेट ज्यादा देर तक भरा हुआ रहता है। जिससे वेट लॉस में मदद होती है।

Credit: Pexels

अच्छे बैक्टीरिया

ढोकला के फर्मेंटेड बैटर में अच्छे बैक्टीरिया होते हैं। जो आपकी आतों के लिए भी अच्छे होते हैं।

Credit: Pexels

पोषण से भरपूर

इसमें विटामिन मिनरल, मैगनिशियम, पोटेशियम, जिंक, आयरन, फॉस्फोरस, विटामिन बी 16 आदि होता है। जो वीगन और ग्लूटेन फ्री डाइट के लिए बेस्ट है।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​राम राम सारा ने.. वाले अंकित का डाइट प्लान, देखें कातिल फिजिक बनाने का राज​

ऐसी और स्टोरीज देखें