Dec 24, 2022

BY: Medha Chawla

नाक से दी जाती है Nasal Vaccine, ऐसे करती है काम

बूस्टर डोज की तरह लगाई जाएगी नेजल वैक्सीन

नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज की तरह लगाया जाएगा। साथ ही शुरुआत में ये प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जाएगी।

Credit: iStock

कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल है नेजल वैक्सीन

भारत के कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी इस वैक्सीन को भारत सरकार ने शामिल कर लिया है।

Credit: iStock

नेजल वैक्सीन का नाम है iNCOVACC

भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का पहले BBV154 नाम था, लेकिन अब इसे इनकोवैक (iNCOVACC) नाम दिया गया है।

Credit: iStock

भारत बायोटेक और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाई वैक्सीन

भारत बायोटेक और अमेरिका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने इस नेजल वैक्सीन को मिलकर बनाया है।

Credit: iStock

तीनों ट्रायल में वैक्सीन साबित हुई असरदार

इस वैक्सीन का तीन बार ट्रायल किया जा चुका है और तीनों ट्रायल में ये असरदार साबित हुई है।

Credit: iStock

नाक से दी जाएगी वैक्सीन

नेजल वैक्सीन को हाथ पर लगाए जाने के बजाय नाक से दिया जाएगा। ये नाक के अंदरुनी हिस्सों में इम्यून तैयार करती है।

Credit: iStock

कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन को करेगी ब्लॉक

शरीर में जाते ही ये वैक्सीन कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है।

Credit: iStock

दूसरी वैक्सीन की तुलना में है काफी असरदार

नाक से दी जाने वाली वैक्सीन को बाकी वैक्सीन की तुलना में काफी असरदार माना गया है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Pathaan के लिए एब्स बनाने में शाहरुख को लगे 2 साल, देखें फिटनेस के लिए क्या करते हैं किंंग खान

ऐसी और स्टोरीज देखें