Jul 21, 2023

Ayurveda Tips: नाभि में घी लगाने का सही तरीका और समय क्या है

मेधा चावला

स्किन के लिए घी

पोषक तत्वों से भरपूर घी हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है । इस खाने से शरीर को ताकत मिलती है और त्वचा पर भी चमक आती है।

Credit: Google

Check Hindi Paheli

घी के फायदे

घी त्वचा को मुलायम बनाता है और रूखी त्वचा में जान डालता है। स्किन को अंदर से साफ करता है जिससे चेहरे पर चमक आती है।

Credit: Google

कैसे करें इस्तेमाल

घी को लोशन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे फेस पैक के रूप में भी लगा सकते हैं। साथ ही घी को नाभि में लगाने से आपको इसके अनगिनत फायदे मिल सकते हैं।

Credit: Google

क्यों लगाएं

आयुर्वेद के अनुसार नाभि हमारे शरीर का केंद्र बिंदु है। यह आंतों, पित्ताश्य से जुड़ी होती है। नाभि में घी लगाने से कई बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है।

Credit: Google

ऐसे लगाएं

नाभि में घी लगाने के लिए एक चम्मच गाय का घी लें। इसे हल्का गर्म कर लें।

Credit: Google

लगाने का तरीका

घी को हल्का गर्म करें। अब लेटकर इसे थोड़ा थोड़ा कर के नाभि में डालें। बचे हुए घी को नाभि के आस पास लगा लें और हल्के हाथ से मालिश करें।

Credit: Google

इस समय लगाएं

घी को हमेशा रात के समय लगाना चाहिए। सोने से पहले इसे लगाकर हल्की मालिश कर लें।

Credit: Google

होठों के लिए घी

घी को होठों पर लगाने से होंठ मुलायम होते हैं। रात को सोने से पहले होंठो पर घी लगाकर हल्की मालिश करें।

Credit: Google

डाइट में घी

डाइट में घी को जरूर शामिल करें यह आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए बहुत अच्छा है। साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है।

Credit: Google

Thanks For Reading!

Next: मिट्टी के चूल्हे पर बना भोजन खाते हैं राजा भैया, बता दिया 53 की उम्र में फिटनेस का राज

Find out More