अंबानी परिवार के घर जाता है इस विदेशी गाय का दूध, आराम के लिए लगते हैं स्पेशल बिस्तर

Jun 4, 2024

Avni Bagrola

अंबानियों की डाइट

मुकेश अंबानी संग उनका पूरा परिवार ही शुद्ध शाकाहारी और हेल्दी खाना खाता है। मुकेश को खुद पोषण वाली देसी चीजें खाना पसंद है।

Credit: Instagram/X

Vat Savitri Rangoli design

एंटीलिया का किचन

अंबानियों के घर एंटीलिया के किचन में भी बहुत खास चीजें बनती हैं। हालांकि खाने के अलावा क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार पीता क्या है?

Credit: Instagram/X

तरबूज खाने के नुकसान

खास दूध का सेवन

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन तो सचिन तेंदुलर के घर भी खास तरह की गाय के दूध का सेवन किया जाता है। जो पुणे से बॉटल में पैक होकर आता है।

Credit: Instagram/X

विदेशी गाय का दूध

रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश अंबानी खास विदेशी गाय होलस्टिन फ्रेशियान का दूध पीते हैं। जो स्विट्जरलैंड की नस्ल है और इसका दूध बहुत पौष्टिक होता है।

Credit: Instagram/X

इस डेयरी का दूध

अंबानियों के घर पुणे की हाईटेक भाग्यलक्ष्मी डेयरी से दूध आता है। ये डेयरी करीब 35 एकड़ में फैली है, और यहां 3000 से ज्यादा इस विदेशी नस्ल की गाय हैं।

Credit: Instagram/X

ठाठ वाली गाय

लाखों की कीमत वाली इन गायों के लिए खास केरल से रबर की कोटिंग वाले गद्दे भी मंगवाए गए हैं, जिसकी कीमत हजारों में होती है। साथ ही ये गाय केवल RO का पानी पीती हैं।

Credit: Instagram/X

देती है इतना दूध

इस डेयरी में दिन में करीब 25000 लीटर दूध निकलता है, एक गाय एक दिन में 25 लीटर दूध देती है। ये दूध कैल्शियम, विटामिन तो प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स है।

Credit: Instagram/X

गाय की डाइट

ये खास गाय खाने में अल्फा घास, मौसमी सब्जियां तो मक्की का चारा खाती हैं।

Credit: Instagram/X

हेल्दी दूध

दूध निकालने से पहले इन गायों का टेस्ट भी होता है। और बहुत ही हेल्दी व हाइजीनिक तरीके से गाय का दूध निकाला जाता है।

Credit: Instagram/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BK Shivani ने खोला अपनी सेहत का राज, दिन में ये तीन चीजें क रहती हैं फिट

ऐसी और स्टोरीज देखें