मनोज बाजपेयी ने 14 साल से नहीं किया डिनर, जानें उनकी सेहत का राज

कुलदीप राघव

May 11, 2023

फिट एक्टर हैं मनोज बाजपेयी

आमतौर पर लोग फिट रहने के लिए एक्सर्साइज और योग करते हैं, जिम जाते हैं और तीनों वक्त का खाना भी खाते हैं, लेकिन मनोज बाजपेयी बिना ये सब किए फिट हैं।

Credit: BCCL/Istock

नहीं किया 14 साल से डिनर

एक्टर मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 14 साल से डिनर नहीं किया है। रात को वह बिल्कुल भी खाना नहीं खाते।

Credit: BCCL/Istock

दादा से मिली प्रेरणा

उन्होंने डिनर छोड़ने का फैसला लिया क्योंकि वह अपने दादा जी से प्रेरित हुए। वह बोले- मेरे दादा तो बहुत डबल पतले थे। और बहुत ही फिट रहते थे हमेशा। तो मैंने सोचा कि चलो मैं भी वही फॉलो करता हूं, जो वह फॉलो करते थे।

Credit: BCCL/Istock

शुरू से ही मिला रिजल्ट

मनोज बाजपेयी कहते हैं कि कुछ दिन इस रुटीन को फॉलो करने पर मैंने काफी एनर्जेटिक भी फील किया और काफी हेल्दी फील करना शुरू कर दिया। तब मैंने फैसला कि अब मैंने इसे ही फॉलो करूंगा।

Credit: BCCL/Istock

ऐसे हुई इस रुटीन की शुरुआत

मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, 'फिर उसमें ट्वीकिंग ये की मैंने....फास्टिंग की, कभी 12 घंटे तो कभी 14 घंटे।

Credit: BCCL/Istock

हटा दिया रात का खाना

उन्होंने रात का डिनर धीरे-धीरे हटा दिया। वह भूख मारने के लिए खूब सारा पानी पीते और बिस्किट खाते थे। इसकी वजह से मनोज बाजपेयी को न तो कॉलेस्ट्रॉल है और ना ही डायबीटीज या हार्ट संबंधी बीमारी।

Credit: BCCL/Istock

लंच के बाद किचन में काम नहीं

मनोज बाजपेयी कहते हैं कि लंच के बाद उनकी किचन में कुछ नहीं बनता है। इसमें तभी कुछ बनता है, जब हमारी बेटी हॉस्टल से आती है।

Credit: BCCL/Istock

इस मूवी में आएंगे नजर

मनोज बाजपेयी जल्द फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह वकील बने हैं।

Credit: BCCL/Istock

23 मई को होगी रिलीज

फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' 23 मई को जी5 पर रिलीज होने वाली है।

Credit: BCCL/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पतलेपन की समस्या हो जाएगी झट से दूर, देखें Weight Gain के लिए बेस्ट घरेलू नुस्खे

ऐसी और स्टोरीज देखें