49 की उम्र में 25 की दिखती हैं मलाइका, जानें उनका वेटलॉस डाइट प्लान

Dec 16, 2022

कुलदीप राघव

फिटनेस के लिए हैं मशहूर

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। अपनी बॉडी के लिए वह बहुत मेहनत करती हैं।

Credit: Instagram

योग करती हैं रोज

जिम के साथ वह योगा और मेडिटेशन भी करती हैं। स्वीमिंग और स्पोर्टस में भी वह अच्छी हैं।

Credit: Instagram

टिप्स शेयर करती हैं मलाइका

लाइका अरोड़ा अक्सर अपने फैंस के बीच ब्यूटी टिप्स और फिटनेस टिप्स शेयर करती रहती हैं।

Credit: Instagram

बैली फैट एक्सरसाइज करें

बैली फैट एक्सरसाइज करने के लिए सबसे पहले अपने शरीर के वजन को अपने हथेली और एक पैर पर संतुलित कर लें।अब अपने सिर को नीचे करते हुए दूसरे पैर को हवा में उठा लें।अब अपने कंधे और सिर को उठाकर पीठ के बल पर लेट जाएं।अब बाहों को कमर की लंबाई पर उठा ले और शरीर को अपने कूल्हे और पैरों पर हवा में संतुलित रखें।यह एक्सरसाइज आप कुछ घंटे तक करें।

Credit: Instagram

दिन की शुरुआत

मलाइका अपने दिन की शुरुआत शहद और नींबू पानी के साथ करती हैं। वह गुनगुने पानी में शहद और नींबू मिलाकर खाली पेट पीती हैं।

Credit: Instagram

कारगर है उपाय

सुबह नींबू पानी पीने से मोटापे से भी बचाव होता है और शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद मिलती है।

Credit: Instagram

इंटरमिटेंट फास्टिंग

मलाइका वीगन हैं, वह इंटरमिटेंट फास्टिंग भी करती हैं। मलाइका को होल व्हीट टोस्ट पर पीनट-बटर और केले पसंद हैं।

Credit: Instagram

ब्रेकफास्ट और लंच

ब्रेकफास्ट में ताजे फल, पोहा, इडली, उपमा या मल्टीग्रेन टोस्ट के साथ अंडे का सफेद हिस्‍सा लेती हैं, जबकि लंच में वे रोटी, चावल, सब्ज़ी, चिकन और स्प्राउट्स खाती हैं।

Credit: Instagram

डिनर

डिनर में मलाइका स्टीम्ड वेजिटेबल के साथ सलाद और सूप लेती हैं। वे बिरयानी भी खाना पसंंद करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये रिश्ता... के अभि ने ऐसे बनाई बॉडी, देखें Harshad Chopda का वर्कआउट प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें