Nov 30, 2024
सुबह उठकर मलाइका अरोड़ा पीती हैं ये देसी ड्रिंक, 51 की होकर बनाया 31 जैसा कर्वी फिगर
Vineetबढ़ती उम्र के साथ जब जवां और फिट रहने की बात आती है, तो मलाइका अरोड़ा सबसे आगे दिखती हैं।
गंजापन इस कमी से होता हैवह 51 की उम्र में आज भी 31 जैसी दिखती हैं। आज भी वह 26 जैसी कमर लिए घूमती फिरती हैं।
सर्दी में कितने गिलास पानी पिएं?इसके लिए वह नियमित वर्कआउट से लेकर बैलैंस डाइट तक सभी का पूरा ध्यान रखती हैं।
पंजाब की ऐश्वर्या का वेट लॉसआपको बता दें कि एक्ट्रेस अपनी जवानी बनाए रखने के लिए एक खास ड्रिंक भी पीती हैं।
सुबह उठते ही वह अपने दिन की शुरुआत इस देसी हर्बल ड्रिंक के साथ ही करती हैं।
वह अपने दिन की शुरुआत मेथी, जीरा और अजवाइन का पानी का पानी पीकर करती हैं।
आप भी इस ड्रिंक को पीकर फिट और जवां रह सकते हैं। इस ड्रिंक को बनाना बहुत ही आसान है।
500 ml पानी में 2 चम्मच जीरा, 1 चम्मच मेथी और 1 चम्मच अजवाइन को उबालें और छानकर पी लें।
नियमत इसे पीने से बुढ़ापे के लक्षण कम होंगे और शरीर की चर्बी भी मोम की तरह पिघल जाएगी।
Thanks For Reading!
Next: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये चीज, कमजोर शरीर में भर देंगे फौलादी ताकत
Find out More