Oct 20, 2024

प्रोटीन पाउडर को फेल करते हैं घर पर बनें ये Protein Shake, पीते ही मसल्स में आएगी फुलावट

Vineet

मांसपेशियां बढ़ाने और डोले शोले फुलाने के लिए लोग प्रोटीन पाउडर का सेवन करते हैं।

Credit: Freepik

Best Millets For Weight Loss

लेकिन आपको बता दें कि बाजार में मौजूद ज्यादातर प्रोटीन पाउडर नकली और नुकसानदेह होते हैं।

Credit: Freepik

जबकि घर पर रखी चीजों की मदद से आप आसानी से प्रोटीन शेक बनाकर पी सकते हैं।

Credit: Freepik

इन शेक को पीने से आपको भरपूर प्रोटीन मिलेगी और मांसपेशियों में जबरदस्त फुलावट आएगी।

Credit: Freepik

बनाना शेक: 2 केले, 1 गिलास दूध और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर इस शेक में अच्छा-खासी प्रोटीन है

Credit: Freepik

सत्तू: इस ड्रिंक तो गरीबों को प्रोटीन माना जाता है, आप सत्तू को शेक में भी मिला सकते हैं।

Credit: Freepik

एवोकाडो शेक: दूध और एवोकाडो का यह मिश्रण प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है।

Credit: Freepik

बादाम शेक: बादाम का शेक हेल्दी फैट्स, विटामिन ई और प्रोटीन से भरपूर होता है।

Credit: Freepik

आप इन्हें वजन बढ़ाने के साथ ही मांसपेशियों को फुलाने के लिए रोज पी सकते हैं।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: 4 से 6 घंटे तक जिंदा रहता है दिल, मरने के बाद कैसे सड़ता है खूबसूरत शरीर