​सत्ता संग सेहत संभालने में नंबर वन हैं चिराग पासवान, रात को जिम में करते हैं ऐसा वर्कआउट

Apr 28, 2024

अवनि बागरोला

NDA के युवा नेता

बिहार से लोक जनशक्ति दल (राम विलास) के युवा नेता चिराग पासवान की सत्ता को लेकर समझ तो गुड लुक्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

Credit: Instagram

Rahat Indori गर्मी की शायरी

बॉलीवुड हीरो को मात

बेशक ही चिराग की नीली आंखों, काली घनी बियर्ड और तीखे नैन नक्श बॉलीवुड हीरोज को कांटे की टक्कर देते हैं।

Credit: Instagram

फिजिक भी कमाल

गुड लुक्स के साथ चिराग का फिजिक भी कमाल का है। पार्टी के लिए भाग दौड़ करते चिराग अपनी फिटनेस का भी ख्याल रखते हैं।

Credit: Instagram

करते हैं वर्कआउट

लंबी कद-काठी वाले चिराग बेहतरीन फिजिक मेन्टेन करके रखने के लिए जिम में बढ़िया वर्कआउट करते हैं।

Credit: Instagram

रात को जाते हैं जिम

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक चिराग रात के वक्त समय मिलने पर वर्कआउट करते हैं। जो बॉडी को फिट और एक्टिव रखने में मददगार है।

Credit: Instagram

इतने घंटे एक्सरसाइज

रिपोर्ट के मुताबिक चिराग करीब 1-2 घंटा वर्कआउट करते हैं।

Credit: Instagram

ऐसी होती है एक्सरसाइज

उनके वर्कआउट में वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग तो कार्डियो शामिल होता है।

Credit: Instagram

अच्छा खाना

एक्सरसाइज के साथ वे अपनी डाइट पर भी ध्यान देते हैं। चिराग सिंपल और हेल्दी खाना पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

हेल्दी लाइफस्टाइल

चिराग जैसा फिट होने के लिए आप भी वर्कआउट और डाइट के साथ अपने रूटीन व लाइफस्टाइल पर जोर दें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुबह खाली पेट तरबूज खाने से क्या होता है?

ऐसी और स्टोरीज देखें