Dec 19, 2022

इस गंभीर बीमारी के कारण बौने रह जाते लियोनल मेसी

Medha Chawla

अर्जेंटीना ने जीता फीफा विश्व कप 2022

फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने जीत लिया है। इसी के साथ महान फुटबॉलर लियोनल मेसी का भी विश्व कप की ट्रॉफी उठाने का सपना पूरा हो गया।

Credit: Instagram

इस बीमारी से जूझ रहे थे मेसी

लियोनल मेसी बचपन में ग्रोथ हार्मोन डेफिशियंसी बीमारी से जूझ चुके हैं। उनसे डॉक्टर ने कहा था कि वह कभी भी फुटबॉल नहीं खेल पाएंगे।

Credit: Instagram

रुक जाता है शरीर का विकास

ग्रोथ हार्मोन डेफिशियंसी में शरीर का विकास काफी हद तक रुक जाता है। यदि ये बीमारी बढ़ती तो मैसी बौने ही रह जाते।

Credit: Instagram

नहीं बनते हैं ग्रोथ हार्मोन

ग्रोथ हार्मोन डेफिशियंसी में पीयूष ग्रन्थि पर्याप्त मात्रा में ग्रोथ हार्मोन नहीं बनते हैं। इससे शरीर का विकास रोक दिया जाता है।

Credit: Instagram

इंजरी और ट्यूमर का खतरा

ग्रोथ हार्मोन डेफिशियंसी में शरीर से बेबी फैट नहीं जाता है। वहीं, दिमाग में इंजरी और ट्यूमर का खतरा होता है।

Credit: Instagram

आती है ये समस्या

ग्रोथ हार्मोन डेफिशियंसी में हड्डियों की शक्तियां कम हो जाती है। इसके अलावा डिप्रेशन, ध्यान लगाने में दिक्कत, खराब याददाश्त जैसी समस्या आती है।

Credit: Instagram

खर्च उठाना नहीं था मुमकिन

लियोनल मेसी की बीमारी में हर महीने एक हजार डॉलर यानी 82,723 रुपए का खर्च आता था। परिवार के लिए ये खर्च उठाना मुमकिन नहीं था।

Credit: Instagram

मेसी के खेल से प्रभावित थे बार्सिलोना क्लब

बार्सिलोना क्लब को जब इसकी जानकारी मिली तो वह लियोनल मेसी के खेल से प्रभावित थे। बार्सिलोना क्लब ने उनके इलाज का सारा खर्च उठाया।

Credit: Instagram

यूरोप बस गए थे मेसी

बार्सिलोना क्लब ने मेसी के सामने शर्त रखी कि वह यूरोप में ही बस जाएं। मेसी अपने परिवार के साथ यूरोप आ गए थे।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, इस जगह पर होती है खेती