किचन से लेकर चेहरे तक सब हो जाएगा एकदम चकाचक! देखें सुखे नींबू को यूज करने के जुगाड़

Jun 25, 2023

अवनि बागरोला

नींबू है असरदार

वज़न कम करने से लेकर साफ सफाई और कई बीमारियों तक नींबू का इस्तेमाल बहुत ही असरदार होता है।

Credit: Pexels

मौसम की मार

कई बार ज्यादा गर्मी, ठंड या फ्रिज में पड़े रहने से नींबू काले पड़ जाते हैं और सुख जाते हैं।

Credit: Pexels

घी खाने के नुकसान

नहीं हैं खराब

इस तरह से काले और सुखे पड़ गए नींबूओं को पूरी तरह से खराब नहीं कहा जा सकता।

Credit: Pexels

हैं बहुत उपयोगी

इन काले सुखे नींबूओं को आप भी बहुत तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: Pexels

बर्तन साफ करने में

सुखे नींबू को आप बर्तन की साफ सफाई में यूज कर सकते हैं। नींबू से सारी चिकनाई और गंदगी दूर हो जाती है।

Credit: Pexels

नींबू पानी

वजन कम करने में, पेट ठीक करने नींबू पानी काफी असरदार होता है। सुखे नींबूओं में ज्यादा नहीं मगर थोड़ा रस जरूर होता है। आप उसे यूज कर सकते हैं।

Credit: Pexels

गैस साफ करने में

गैस स्टोव या चॉपिंग बोर्ड जैसी चीज़े भी नींबू से साफ की जा सकती है। अगर आपके गैस पर ज़ंग लगा है, तो वो भी साफ हो जाएगा।

Credit: Pexels

पौंचा

पोंचा लगाने वाले सुखे नींबू डाल देने से घर की सफाई और बढ़िया होती है और घर महका-महका भी रहता है।

Credit: Pexels

कपड़े धोने में

कपड़े धोने हैं या कोई जिद्दी दाग हटाना है, तो वॉशिंग मशीन में नींबू के कुछ टुकड़े डालना असरदार होता है।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भगवान श्री राम ने 14 वर्षों तक खाया था ये फल, फायदे जान रहे जाएंगे दंग

ऐसी और स्टोरीज देखें