गेहूं की जगह इस आटे की रोटी खाती हैं ऐश्वर्या शर्मा, जानें GHKKPM की पाखी की डाइट प्लान

कुलदीप राघव

Jun 30, 2023

​बनीं KKK 13 की फाइनलिस्ट​

'खतरों के खिलाड़ी 13' शो की पहली फाइनलिस्ट 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल की अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा बन गई हैं।

Credit: Instagram

​कमाल की है एनर्जी​

ऐश्वर्या की एनर्जी कमाल की है। वह इसके लिए अपनी डाइट का खास खयाल रखती हैं।

Credit: Instagram

​शाकाहारी हैं ऐश्वर्या​

ऐश्वर्या शर्मा ने खुद बताया, 'मैं शुद्ध शाकाहारी हूं और मुझे घर का बना खाना पसंद है।'

Credit: Instagram

​खास होती है डाइट​

ऐश्वर्या शर्मा की डाइट काफी अलग होती है। वह केवल ग्लूटेन फ्री खाना ही खाती हैं।

Credit: Instagram

You may also like

काले नमक में ये घोलकर पीती हैं करीना कपू...
खूब मोटी थीं अंबानियों की शहज़ादी Isha, ...

​बाजरे की रोटी का सेवन​

वह सेट पर जो खाने का डब्बा ले जाती हैं उसमें मिक्स बाजरे की रोटी, सब्जी और सलाद होता है।

Credit: Instagram

​शो से मिली पहचान​

गुम है किसी के प्यार में सीरियल ने ऐश्वर्या शर्मा को घर घर में पहचान दी है। इतना ही नहीं, इस शो में उन्हें अपना हमसफर भी मिला।

Credit: Instagram

​को एक्टर से की शादी​

ऐश्वर्या शर्मा ने इस सीरियल में अपने कोस्टार नील भट्ट के साथ शादी की।

Credit: Instagram

​उज्जैन से ताल्लुक​

अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा का जन्म मंगलवार 8 दिसंबर 1992 को मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुआ था।

Credit: Instagram

​कब हुई शादी​

साल 2021 जनवरी में ऐश्वर्या ने नील भट्ट से सगाई की और इसके बाद 11 महीने बाद दिसंबर में ही शादी के बंधन में बंध गईं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काले नमक में ये घोलकर पीती हैं करीना कपूर, डाइटिशियन ने बताए यंग दिखने के राज

ऐसी और स्टोरीज देखें