Nov 15, 2022

क्या आप भी मंगाते हैं ऑनलाइन दवाइंया, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

दीपक पोखरिया

भरोसेमंद वेबसाइट या ऐप से ही दवा करें ऑर्डर

ऑनलाइन दवा मंगवाने के समय आपको हमेशा नकली दवा खरीदने से बचना चाहिए। इसलिए हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट या ऐप से ही दवा ऑर्डर करें।

Credit: iStock

जरूर ले दवाओं का पक्का बिल

ऑनलाइन दवाओं की डिलीवरी लेते समय डिलीवरी ब्वॉय से हमेशा पक्का बिल ही लें। दरअसल पक्के बिल में आपकी ओर से मंगवाई गई सभी दवाओं की पूरी जानकारी होती है, जिससे गलत दवा आने पर आप उसे चेंज करवा सकते हैं।

Credit: iStock

दवाओं की एक्सपायरी जरूर करें चेक

ऑनलाइन दवाइयां खरीदते समय हमेशा उनकी एक्सपायरी भी चेक करनी चाहिए। साथ ही खुली हुई या फिर धूल मिट्टी लगी हुई दवा खरीदने से भी बचा करें, क्योंकि ऐसे दवा खाने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है।

Credit: iStock

ठीक से पढ़ें दवाई का नाम

कई ऐसी दवाइयां होती है, जिनके नाम काफी कुछ एक जैसे होते हैं। ऐसे में ऑनलाइन दवा लेते समय ठीक से नाम पढ़ें। साथ ही डॉक्टर ने जितनी एमजी की दवा लेने की सलाह दी है, उतनी एमजी की ही दवा ऑर्डर करें।

Credit: iStock

दवा मिलने के बाद डॉक्टर से जरूर करें बात

ऑनलाइन दवाइयां मिलने के बाद आपको अपने डॉक्टर से जरूर बात करनी चाहिए। अगर डॉक्टर कहे कि दवा ठीक है, तभी उस दवा को खाएं, नहीं तो उस दवा को न खाएं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कभी एक दम गोल मटोल थीं Janhvi Kapoor, इन पांच तरीकों से आसानी से घटाया वजन