करीना का लाडला बचपन से कर रहा ये एक काम.. छोटी उम्र में देता है बाप-सौतेले भाई को टक्कर

Jun 9, 2024

Avni Bagrola

करीना का लाल

करीना कपूर का लाडला बेटा तैमूर इतनी सी उम्र में भी बहुत लोगों के लिए प्रेरणा है।

Credit: Instagram

खेल कूद का शौक

करीना के बेटे में बचपन से ही खेल-कूद से लेकर फिटनेस मेन्टेन करने का गजब जज्बा है।

Credit: Instagram

फुटबॉल फैन

7 साल के तैमूर को फुटबॉल का भी खूब शौक है। फुटबॉल खेलना बच्चों के लिए काफी अच्छा हो सकता है, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग तो मसल्स बिल्डिंग के लिए आप भी अपने बच्चे को खिला सकते हैं।

Credit: Instagram

करते हैं ये काम

तैमूर अपनी उम्र के बाकी बच्चों जैसे फोन में नहीं घुसे रहते हैं। बल्कि रोज अपनी फिटनेस को कुछ समय देने पर फोकस करते हैं।

Credit: Instagram

बचपन से आदत

करीना और सैफ ने बच्चों को योग और मेडिटेशन की भी महत्ता अभी से सिखा दी है।

Credit: Instagram

हर खेल करते हैं ट्राई

तैमूर हर खेल ट्राई करने की ओर आकर्षित होते हैं। आपको भी बच्चों को हर खेल खेलने का मौका देना चाहिए।

Credit: Instagram

करें सपोर्ट

बच्चों की अच्छी मेंटल और फिजिकल फिटनेस के लिए उन्हें सपोर्ट करना भी जरूरी है।

Credit: Instagram

हेल्दी डाइट

अच्छी फिजिकल ट्रेनिंग के साथ साथ तैमूर की डाइट भी काफी हेल्दी और संतुलित है।

Credit: Instagram

कम उम्र में जरूरी

कम उम्र में ही बच्चों को ऐसी हेल्दी आदतें सिखा देना जरूरी हो सकता है। करीना बच्चों के साथ समय से सोना और उठने वाला रूटीन भी फॉलो करती हैं

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बुढ़ापे में ऐसी पतली कमर हिलातीं हैं शिल्पा शेट्टी.. ये योग कर मेन्टेन की स्लिम बॉडी

ऐसी और स्टोरीज देखें