Jun 29, 2023

​काले नमक में ये घोलकर पीती हैं करीना कपूर, डाइटिशियन ने बताए यंग दिखने के राज

Medha Chawla

बहुत से लोग मशहूर हस्तियों को अपना आदर्श मानते हैं।

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस करीना कपूर खान की काफी फैन फॉलोइंग है।

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

लोग फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर उनकी सराहना करते हैं।

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

​न्यूट्रिनिस्ट रुजुता दिवेकर​

करीना की न्यूट्रिनिस्ट रुजुता दिवेकर ने अपने ऑडियोबुक 'ईटिंग इन द एज ऑफ डाइटिंग' में एक्ट्रेस के डाइट प्लान के बारे में बताया है।

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

दिवेकर के मुताबिक करीना दिन की शुरुआत पावर-पैक नाश्ते के साथ करती हैं।

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

करीना के नाश्ते में भीगे बादाम शामिल होते हैं क्योंकि इससे जल्दी कैलोरी बर्न होती है।

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

करीना का ड्रिंक

करीना दोपहर के समय काला नमक में केसर और थोड़ी सी अदरक का ड्रिंक बनाकर पीती हैं। यह ड्रिंक पीने से दोपहर में सुस्ती दूर होती है और साथ ही वेट लॉस भी होता है।

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

अदरक और काला नमक का कॉम्बिनेशन आपको हल्का महसूस कराता है और शरीर में सूजन को रोकता है।

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

रात का खाना

रात के खाने में दाल-चावल-घी या खिचड़ी-दही या दूधी सब्जी और घी के साथ ज्वार की रोटी शामिल करती हैं।

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खूब मोटी थीं अंबानियों की शहज़ादी Isha, किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन की सबकी बोलती हुई बंद

ऐसी और स्टोरीज देखें