सिर्फ 25 किलो की है ये हसीना, ऐसी डाइट लेकर बनती हैं बार्बी डॉल

Srishti

Jun 21, 2024

कनिका की फिटनेस

'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' फेम टीवी एक्ट्रेस कनिका मान को भला कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस अपने काम के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी काफी ज्यादा मशहूर हैं।

Credit: instagram

Working Mother Parenting Tips

​25.7 किलो वजन ​

हाल ही में कनिका ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने दिखाया कि उनका वजन सिर्फ 25.7 किलो है।

Credit: instagram

कबीरदास के दोहे

कनिका की उम्र

30 साल की उम्र में सिर्फ 25 किलो वजन होना जरा आश्चर्य की बात है। अब इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई भले ही कुछ भी हो लेकिन कनिका के फिटनेस की तारीफ तो करनी पड़ेगी।

Credit: instagram

रनिंग और जिम

कनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रोज रनिंग और वॉक करती हैं और हफ्ते में कम से कम 2 से 3 दिन जिम जरूर जाती हैं।

Credit: instagram

गर्म पानी

सुबह उठते ही कनिका गर्म पानी पीती हैं और इसके बाद एक्सरसाइज करके लाइट नाश्ता करती हैं।

Credit: instagram

कनिका का नाश्ता

नाश्ते में कनिका को पोहा, उपमा या फिर ओटमील खाना पसंद है, जिसके साथ वो डिटॉक्स वॉटर भी लेती हैं।

Credit: instagram

​जंक फूड ​

कनिका को जंक फूड नहीं पसंद और वो अपनी डाइट पर पूरा ध्यान देती हैं। लेकिन, चीट डे के दिन एक्ट्रेस अपनी फेवरेट डिशेज खा लेती हैं।

Credit: instagram

कनिका का लंच

एक्ट्रेस को घर का खाना बेहद पसंद है। लंच की बात करें तो लंच में रोटी, दाल, सब्जी और सलाद ही कनिका का फेवरेट है।

Credit: instagram

ब्राउन राइस और सूप

कनिका कभी-कभार ब्राउन राइस भी खा लेती हैं। वहीं, डिनर में कनिका सूप पीती हैं और साथ में सलाद भी खाती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाहुबली की इस एक्ट्रेस को है हंसने की गजब बीमारी.. मिनटों नहीं रुक पाती, ऐसी होती है हालत

ऐसी और स्टोरीज देखें