​घर पर कपड़े बुनकर दिमाग तेज रखतीं हैं काजोल, फायदे जान आप भी बुनने लगेंगे टोपा-स्वेटर​

Mar 11, 2024

अवनि बागरोला

एवरग्रीन काजोल

49 की उम्र में भी काजोल की सादगी, सुंदरता और सेहत का ख्याल काबिलियत तारीफ है।

Credit: Instagram

IRCTC Dubai Package

कैसे हैं फिट

फिट और एक्टिव रहने के लिए काजोल अच्छी डाइट, एक्सरसाइज के साथ साथ मेंटल हेल्थ दुरुस्त करने वाली एक्सरसाइज भी खूब करती हैं।

Credit: Instagram

Orange peel benefits

करतीं हैं ये

मेंटल हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए काजोल इन दिनों बुनाई सीख रही हैं। क्रोशिए से काजोल काफी प्यारी चीजें बनाती रहती हैं।

Credit: Instagram

Long Weekend Places

फायदेमंद है बहुत

आपको जानकर शायर हैरानी हो कि बुनाई करना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है।

Credit: Instagram

स्ट्रेस करता है कम

मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक बुनाई करने स्ट्रेस, क्रॉनिक पेन और एंग्जाइटी कम होती है।

Credit: Instagram

मुड अच्छा

बुनाई करने से आपका मुड अच्छा होता है और आपको इस हेल्दी डिस्ट्रैशन को करने अपने आप ही अच्छा लगने लगता है।

Credit: Instagram

दिमाग होता है तेज

क्रोशिए से बुनाई करने पर स्टिच और धागे पर फोकस करना होता है, जिससे एकाग्रता और कॉग्निटिव फंक्शन अच्छा होता है।

Credit: Instagram

मोटर स्किल्स

बुनाई करने से दिमाग, आंख और हाथों का कॉर्डिनेशन अच्छा होता है।

Credit: Instagram

जीत वाली फीलिंग

बुनाई पूरी करने पर आपको जीत वाली फीलिंग आती है, जिससे अच्छा महसुस होता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सलमान खान की हीरोइन की फेवरेट हैं ये 3 सब्जियां, इन चीजों से बनाती हैं दूरी

ऐसी और स्टोरीज देखें