Feb 1, 2024

​फिल्म वाले IPS मनोज शर्मा की डाइट में शामिल है ये देसी चीज, ऐसा होता है डेली रूटीन​

अवनि बागरोला

विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी की एक्टिंग के साथ साथ उनकी लाइफस्टाइल और रूटीन भी काफी सराहनीय है।

Credit: Instagram

12th फेल एक्टर

फिल्म 12th फेल में आईपीएस मनोज शर्मा का किरदार निभाने वाले विक्रांत असल जिंदगी में भी काफी फोकस्ड हैं और खुदपर काम करना उन्हें काफी अच्छा लगता है।

Credit: Instagram

साधारण जीवन

एक्टर होने के बावजूद विक्रांत बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं, और अपनी सेहत का देसी घरेलू अंदाज में ख्याल रखते हैं।

Credit: Instagram

पसंद है ऐसा खाना

विक्रांत को खाने में घर की बनी हुई सिंपल चीजें ही अच्छी लगती हैं। और यही उनकी फिटनेस का राज भी है।

Credit: Instagram

जमकर खाते हैं ये

विक्रांत की होम कुक्ड सिंपल डाइट में देसी घी जरूर शामिल होता है। बाकि एक्टर्स की तरह वे कोई कीटो डाइट नहीं लेते हैं, उन्हें देसी तरीके वाला खाना खाना ही पसंद है।

Credit: Instagram

पसंद है ये सब्जी

विक्रांत को खाने में सब्जियां काफी अच्छी लगती हैं और उनका फेवरेट हेल्दी स्नैक पालक है।

Credit: Instagram

खाते हैं सारी चीजें

विक्रांत अपनी डाइट में दाल, सब्जी, रोटी, चावल, घी, दही हर चीज शामिल करते हैं। और अपने वर्कआउट में भी संतुलन बनाएं रखते हैं।

Credit: Instagram

सुबह करते हैं ये

विक्रांत रोज सुबह अर्ली मॉर्निंग स्ट्रेचिंग, रनिंग, साइकलिंग, पुश अप्स करते हैं। वहीं उनके वर्कआउट में स्कैव्ट्स और डेड लिफ्ट्स खास तौर से शामिल होते हैं।

Credit: Instagram

चीट मील

विक्रांत हफ्ते में चार दिन जमकर जिमिंग करते हैं। वहीं वे चीट मील में मीठा तो चाट भी खाते हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: गेहूं के बजाए इस आटे की रोटी खाती हैं अंकिता लोखंडे, नाश्ते में खाती हैं ये सफेद चीज