Feb 8, 2024

कभी फरारी चलाने वाले इमरान खान डाइट में लेते थे ऐसी ऐसी चीजें, अब ऐसे कर रहे गुजारा

अवनि बागरोला

इमरान खान

स्टाइल से लेकर फिटनेस के मामले में भी इमरान खान किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

पतलेपन का शिकार

हालांकि इमरान लंबे समय से पतलेपन का शिकार रहे हैं।

Credit: Instagram

किया ट्रांसफॉर्मेशन

ऐसे में इमरान खान ने बेहतरीन एक्सरसाइज और डाइट लेकर अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था।

Credit: Instagram

बढ़िया डाइट

वेट गेन करने के लिए इमरान बेहतरीन प्रोटीन वाली डाइट लेते थे।

Credit: Instagram

प्रोटीन वाली चीजें

इमरान डाइट में फ्लैक्ससीड, चिकन, स्वीट पोटेटो, अंडे, ओट्स लेते थे।

Credit: Instagram

अब ऐसे करते हैं गुजारा

हालांकि अब इमरान एकदम संतुलित डाइट लेते हैं। जिसमें घर के खाने के साथ बाहर का हेल्दी फूड शामिल होता है।

Credit: Instagram

करते हैं जिमिंग

हेल्दी डाइट के साथ इमरान जिमिंग करते हैं और कार्डियो पर भी बढ़िया ध्यान देते हैं।

Credit: Instagram

कैसे करें वेट गेन

वेट गेन के लिए आप भी डाइट में दूध, सब्जियां, फल, साबुत अनाज को शामिल कर सकते हैं।

Credit: Instagram

मसल गेन

वहीं आपको वेट के साथ मसल गेन करने के लिए हेल्दी सप्लीमेंट्स लेने चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिटिया मालती को ऐसा देसी खाना खिलातीं हैं प्रियंका चोपड़ा, फैन हैं आराध्या की मम्मी भी

ऐसी और स्टोरीज देखें