40 के बाद मलाइका जैसी फिटनेस चाहिए तो हर दिन करें ये 8 योगासन

Medha Chawla

May 31, 2023

​मलाइका अरोड़ा खुद को स्लिम-ट्रिम रखने के लिए डाइट प्लान के साथ-साथ एक्सरसाइज भी करती हैं।

Credit: Instagram/malaikaaroraofficial-Verified

​योगा क्वीन मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का राज वर्कआउट और योग है।

Credit: Instagram/malaikaaroraofficial-Verified

मलाइका अपने दिन की शुरुआत शहद और नींबू के रस में पानी मिलाकर पीती हैं।

Credit: Instagram/malaikaaroraofficial-Verified

​मलाइका अरोड़ा फिटनेस फ्रीक हैं। इस फोटो में वह मलासन (माला) योग करती नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram/malaikaaroraofficial-Verified

​वृक्षासन मन और शरीर में संतुलन लाने में मदद करता है। यह पैरों को मजबूत करता है।

Credit: Instagram/malaikaaroraofficial-Verified

7

Credit: Instagram/malaikaaroraofficial-Verified

मलाइका नटराजासन करती हैं। आत्मविश्वास और सशक्तिकरण बढ़ाने में मदद कर सकता है।

Credit: Instagram/malaikaaroraofficial-Verified

​नौकासन या बोट पोज पेट के आसपास की जिद्दी चर्बी को जलाने का एक शानदार तरीका है।

Credit: Instagram/malaikaaroraofficial-Verified

​मलाइका अरोड़ा सर्व योग नाम से अपना योग स्टूडियो भी चलाती हैं।

Credit: Instagram/malaikaaroraofficial-Verified

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मूंग की दाल का सेवन करने से मिलते हैं ये 8 फायदे, आज ही करें डाइट में शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें