IAS टीना डाबी की फिटनेस के आगे अच्छे अच्छे भरते हैं पानी.. ऐसा है डेली रूटीन

Jun 23, 2024

Avni Bagrola

IAS टीना डाबी

राजस्थान के जैसलमेर में पोस्टेड IAS टीना डाबी अपने काम, पर्सनल लाइफ तो खूबसूरती की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

Credit: Instagram

Actors Jaw Dropping Transformation

इतनी हुई उम्र

30 साल की टीना डाबी ने दो बार शादी की है और दूसरी शादी से उनका एक बेटा भी है। लेकिन टीना को देख उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल है।

Credit: Instagram

Hot Vs Cold Water for Weight Loss

गजब है फिटनेस

फिटनेस के मामले में भी टीना किसी से कम नहीं है। कामकाज के साथ वे अपनी एक्टिव लाइफस्टाइल पर खूब फोकस करती हैं।

Credit: Instagram

शादी के बाद किया वेट गेन

शादी के बाद प्रेगनेंसी में टीना का थोड़ा सा वेट गेन हो गया था। हालांकि इतने स्ट्रिक्ट शेड्यूल में भी टीना ने बढ़िया डाइट और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज कर वेट लॉस किया।

Credit: Instagram

ऐसी है डाइट

टीना डाबी काफी संतुलित डाइट लेती हैं। जिसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन भरपूर मात्रा में होता है। टीना को मोटे अनाज भी अच्छे लगते हैं।

Credit: Instagram

नाश्ते का मैन्यू

टीना की फिटनेस का राज उनकी डाइट है, नाश्ते में भी वे हल्की फुल्की चीजें जैसे उपमा, अंडा या जूस, फल लेना ही पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

खाती हैं इतनी रोटी

टीना लंच तो डिनर में सिंपल डाइट लेती हैं। दाल, चावल, सलाद, सूप, सब्जी और 2 रोटी वाली डाइट काफी हेल्दी रहती है।

Credit: Instagram

पीती हैं ये

डाइट के साथ टीना वॉटर इनटेक पर भी ध्यान देती हैं। वे दूध, पानी तो ग्रीन टी पीती हैं।

Credit: Instagram

नियम वाली लाइफस्टाइल

टीना बहुत नियम वाली संतुलित लाइफ जीती हैं। जिसमें जल्दी सोना, उठना, योग, एक्सरसाइज करना शामिल है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता फल जो आंखों की रोशनी तेज करता है, खाने से हो सकती है बाज जैसी नजर

ऐसी और स्टोरीज देखें