बड़े-बड़े ब्रांड्स को फेल करदेगा घर का ये देसी पाउडर, मोटा-लंबा होगा बच्चा बस ऐसे पिलाएं

May 24, 2024

Avni Bagrola

बढ़ता बच्चा

बढ़ती उम्र के बच्चों में शारीरिक तो मानसिक विकास के लिए खेलकूद तो अच्छी डाइट लेना बहुत जरूरी होता है।

Credit: Canva

Cholesterol Home Remedies

खिलाएं हेल्दी

हष्ट-पुष्ट तो लंबी कद-काठी वाले बच्चे के लिए तो पोषण वाली डाइट बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है।

Credit: Canva

नाटक करते हैं बच्चें

हालांकि अक्सर ही बच्चे खाना खाने में नाटक नखरे करते हैं। जिस वजह बेबी की बॉडी में जरूरी न्यूट्रिएंट्स नहीं जा पाते हैं।

Credit: Canva

सप्लीमेंट्स

ऐसे में कई पेरेंट्स बच्चों की ग्रोथ और नियमित प्रोटीन, विटामिन देने के लिए सप्लीमेंट्स का प्रयोग करते हैं।

Credit: Canva

होते हैं महंगे

मार्केट में मिल रहे सप्लीमेंट्स हालांकि काफी महंगे हो सकते हैं और टेस्ट बढ़ाने के लिए इनमें शक्कर आदि थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Credit: Canva

ये दें बेबी को

ऐसे में बेबी को आप खुद घर पर बनाया हुआ पीडियाश्योर या हॉर्लिक्स का सब्स्टीट्यूट दे सकते हैं। जो टेस्टी के साथ साथ बहुत हेल्दी भी होगा।

Credit: Canva

कैसे बनाएं

आप दही या दूध में काजू, बादाम, मखाना, ओट्स, नट्स अच्छे से रोस्ट कर उसमें सोया, गुड ड़ालकर अच्छा ब्लैंड बना सकते हैं।

Credit: Canva

मिलेगी एनर्जी

बच्चों को इस तरह के पोषण वाला नेचुरल हेल्दी मील देकर आप उनके एनर्जी लेवल, हाइट, वेट और ओवरऑल ग्रोथ नियंत्रण में रख सकते हैं।

Credit: Canva

कितना खिलाएं

बच्चों को आपको सारी मील्स वैसे तो कंट्रोल में ही देनी चाहिए, आप ये पाउडर/ब्लैंड दो बार थोड़ी थोड़ी मात्रा खिला सकते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रोटीन का पावरहाउस है ये फल, साल में सिर्फ एक बार मिलता है फ्रूट

ऐसी और स्टोरीज देखें