घुटने मजबूत रखने के रामबाण टिप्स, माधुरी दीक्षित के डॉक्टर पति ने बताई खास बातें

मेधा चावला

Aug 3, 2023

घुटनों में परेशानी

उम्र और वजन बढ़ने के साथ घुटनों की परेशानी भी बढ़ने लगती है। ऐसे में मजबूत घुटनों के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Credit: iStock

डॉ नेने ने दिए टिप्स

डॉक्टर श्रीराम नेने ने बताया है कि कैसे उम्र बढ़ने के साथ घुटनों को मजबूत रखा जा सकता है। इसके लिए उन्होंने कारगर उपाय बताए हैं।

Credit: iStock

कौन हैं डॉ नेने

डॉक्टर श्रीराम नेने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के हसबैंड हैं और जाने माने सर्जन हैं।

Credit: iStock

एक्टिव रहें

डॉ नेने ने बताया है कि मजबूत घुटनों के लिए आप एक्टिव लाइफ स्टाइल को फॉलो करें। आप वॉक, साइकलिंग आदि जरूर करें।

Credit: iStock

पता हो लिमिट

लेकिन आपको वर्कआउट की हद भी पता होनी चाहिए। जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करने से भी घुटने कमजोर होते हैं।

Credit: iStock

वार्म अप करें

एकदम अचानक से एक्सरसाइज शुरू करने की बजाय आप पहले वार्म अप करें। कुछ देर टहलना भी अच्छा रहेगा।

Credit: iStock

इंजरी न होने दें

उम्र के साथ ज्यादा उछल कूद वाली एक्टिविटीज थोड़ा ध्यान से करें। ज्यादा भार भी ध्यान से उठाएं।

Credit: iStock

वजन कम करें

डॉ नेने ने बताया है कि वजन कम करना हेल्दी घुटनों के लिए बेहद जरूरी है। इससे इन पर पड़ने वाला बोझ कम हो जाता है।

Credit: iStock

फुटवियर व पोश्चर

इसके अलावा सही फुटवियर पहनें। और पोश्चर पर ध्यान दें। अगर आप झुककर चलेंगे तो इसका जोर भी आपके घुटनों पर आएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां का दूध है शिशु के लिए अमृत, देखें स्तनपान करवाने के फायदे