Nov 23, 2023
Exam में हमेशा अव्वल आएगा आपका बच्चा, नोट करें आसान नुस्खे
अवनि बागरोला
बच्चों को पालना और उन्हें जीवन में सफलता की राह पर चलना सिखाना बहुत ही मुश्किल होता है।
Credit: Canva
अगर आप भी बच्चे अच्छे से पढ़ाना, जीतना, आगे बढ़ना सिखाना चाहते हैं? तो ये तरीके बेस्ट हैं।
Credit: Canva
चाहते हैं कि परीक्षा में आपका बच्चा टॉप करे, तो उन्हें ऐसे पढ़ाना काम का हो सकता है।
Credit: Canva
सबसे पहले बच्चे का रूटीन सेट करें। ताकि पढ़ाई में उनका ध्यान लगे।
Credit: Canva
उन्हें आगे बढ़कर अपना काम करने और सवाल का हल तलाशने की प्रेरणा दें।
Credit: Canva
उन्हें स्ट्रेस मेनेज करने की तकनीक जैसे लंबी सांस लेना, मेडिटेट करना सिखाएं।
Credit: Canva
केवल किताब से नहीं बल्कि अनोखे अंदाज में पढ़ाएं, जिससे पढ़ाई भोझ न बने।
Credit: Canva
पढ़ाई के बीच में ब्रेक लेना और सफलता का ईनाम दोनों ही जरूरी है।
Credit: Canva
साथ बैठकर उन्हें रिविजन करवाएं, उनके काम को रिव्यू करें।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये पिद्दी सा दाना है गरीबों का बादाम, सर्दी में शरीर को ऐसे देगा आराम
ऐसी और स्टोरीज देखें