एक दिन में कितनी चीनी खाना सही, WHO ने भारतीयों को दी ये सलाह

By: मेधा चावला
Apr 3, 2023

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

चीनी हमें खाने में जितना ज्यादा अच्छी लगती है उतना ही हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होती है।

Credit: iStock

चीनी और तंबाकू में समानता

अधिक मात्रा में चीनी का सेवन करना उतना ही खतरनाक होता है जितना कि तंबाकू का। एक वैज्ञानिक शोध में साबित हुआ है कि चीनी और तंबाकू - दोनों में ही डोपामाइन पाया जाता है।

Credit: iStock

बढ़ रहा है चीनी का प्रयोग

आंकड़ों के मुताबिक साल 2000 में चीनी की खपत 22 ग्राम प्रति व्यक्ति थी जो साल 2010 में 55 ग्राम प्रति व्यक्ति पहुंच गई थी।

Credit: iStock

खाते हैं 18 किलो चीनी

इस आंकड़े से साबित होता है कि भारत में एक व्यक्ति औसतन साल भर में 18 किलो तक चीनी खा लेता है जो भारत में लगातार बढ़ते डायबिटीज, कैंसर जैसे रोगों का प्रमुख कारण माना जाता है।

Credit: iStock

डराने वाले हैं आंकड़े

रिकॉर्ड के अनुसार साल 2017 में भारत में डायबिटीज के रोगियों की संख्या 72 लाख थी जिसके साल 2045 तक बढ़कर 1.5 करोड़ के लगभग होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Credit: iStock

कितनी हो चीनी की मात्रा

WHO के गाइडलाइन्स के अनुसार Normal BMI वाले वयस्क के लिए दिन भर में 6 चम्मच चीनी खाना पर्याप्त है, जो लगभग 25 ग्राम के बराबर है।

Credit: iStock

समान नुकसान

यदि आप धूम्रपान नहीं करते लेकिन चीनी का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो आपको भी उसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जैसी एक सिगरेट पीने वाले को होती हैं।

Credit: iStock

कैसे करें कंट्रोल

शुगर इनटेक को मॉनिटर करें, सीट पर बैठकर खाने से बचें, फल खाएं और दूध, चाय, चीनी आदि में चीनी की मात्रा घटा दें।

Credit: iStock

ये भी हैं विकल्प

चीनी खाना कम करना है तो ड्राई फ्रूट्स, फल या साबुत अनाज का सेवन बढ़ा दें। फलों के बीज भी आपको ज्यादा चीनी खाने से बचाएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन चीजों में रामबाण है शहद, इम्युनिटी मजबूत करने के साथ वजन करता है कम

ऐसी और स्टोरीज देखें