ये रोटी है सैफ की बेटी की फिटनेस का राज, इस तरह सारा ने घटाया था 30 किलो वजन

रितु राज

Jan 16, 2024

सारा अली खान

सारा अली खान बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई है।

Credit: Instagram

96 किलो था वजन

फिल्मों में डेब्यू करने से पहले सारा काफी मोटी थीं। उनका वजन तकरीबन 96 किलो था।

Credit: Instagram

वेट लॉस जर्नी

लेकिन उनकी वेट लॉस जर्नी कई लोगों को काफी एंस्पायर करती है। उनकी फिटनेस का हर कोई दीवाना है।

Credit: Instagram

रोजाना वर्कआउट

सारा बताती हैं कि वजन को मेन्टेन रखने के लिए आपको अपना खाना कम करने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको इसके साथ रोजाना वर्कआउट करने की ख़ास जरुरत है।

Credit: Instagram

हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट

सारा हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट करती थीं और एक दिन रेस्ट ,यह तरीका उन्हें उनकी ट्रेनर ने बताया था।

Credit: Instagram

डाइट

सारा अपनी डाइट में खीरा,तरबूज़,और अन्य चीजे शामिल करती हैं। ये उनकी बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करता था।

Credit: Instagram

दिन की शुरुआत

सारा अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी के साथ करती हैं। नाश्ते में एक्ट्रेस अंडे की सफेदी, ब्रेड टोस्ट और 2 इडली खाती हैं।

Credit: Instagram

लंच

लंच में एक्ट्रेस उबली हुई सब्जियां, रॉ पपाया सलाद, फाइबरयुक्त फल, एक कटोरी दाल और एक गेंहू की रोटी खाती हैं।

Credit: Instagram

डिनर

डिनर में सारा उबली हुई सब्जियां, अंडे और चिकन खाती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुश्किल से मां बनी ये हसीनाएं, बच्चे के लिए तरस रही आंखें तो तुरंत छोड़ दें ये आदतें

ऐसी और स्टोरीज देखें