Gall bladder में पथरी के घरेलू इलाज, दर्द में देंगे जल्द आराम

कुलदीप राघव

Dec 14, 2022

​गॉलब्लैडर स्टोन है बड़ा दर्दनाक

लीवर के नीचे वाले हिस्से में पित्त की पथरी होती है। जो काफी दर्द भरी होती है, औरतों को ये बीमारी ज्यादा होती है।

Credit: Istock

​इसलिए होती है पथरी

पित्ताशय में कोलेस्ट्रॉल जमा होने या सख्त होने के कारण पथरी की दर्द उठता है। साथ ही ऐसा मोटापा, फैट या कोलेस्ट्रॉल वाला खाने से भी होता है।

Credit: Istock

​ऐसे करें पथरी का पता

बदहजमी, खट्टी डकार, पेट फूलना, एसिडिटी, पेट में भारीपन, उल्टी, अत्यधिक पसीना आना गॉलब्लैडर स्टोन के मुख्य लक्षण हैं।

Credit: Istock

​एप्पल साइडर विनेगर

सेब के रस के साथ एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर पीने गॉलब्लैडर स्टोन में राहत हो सकती है। हालांकि इसे ज्यादा लेना गलत है।

Credit: Istock

​ये अवश्य खाएं

रोजाना दिन में दो बार बराबर मात्रा में गाजर, चुकंदर और खीरा खाएं। साथ ही गर्म पानी में नाशपाती का जूस और शहद मिलाकर पीएं।

Credit: Istock

दलिया

लीवर, पित्ताशय और बाइल डक्ट्स की समस्या में दलिया काफी असरदार है। इसकी चाय भी असरदार हो सकती है।

Credit: Istock

​एक्सरसाइज और कॉफी

लिमिट में कॉफी और शराब का सेवन फायदा दे सकता है। साथ ही शारीरिक एक्टिविटी भी असरदार होती है।

Credit: Istock

​फाइबर खूब खाएं

डाइट में फाइबर, नट्स, कैल्शियम, विटामिन सी और वेजिटेबल प्रोटीन जरूर लें।

Credit: Istock

​खाने में ये मसाले हैं मस्ट

खाना बनाते वक्त उसमें हल्दी, अदरक, लौंग, हींग जैसे मसाले जरूर मिलाएं।

Credit: Istock

इसबगोल

कब्ज की दिक्कत में इसबगोल या सीलियम हस्क काफी फायदेमंद है। ये कोलेस्ट्रॉल पित्त पथरी को रोकने के लिए भी जाना जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विक्रम वेधा के एक्टर ने एक महीने में घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें