Mar 4, 2023

इस डाइट से हिमेश रेशमिया ने घटाया 20किलो वजन,ऐसे हुए फैट टू फिट

Kuldeep Raghav

घटा चुके हैं वजन

बॉलीवुड के फेमस सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने मूवी The Expose के लिए 20 किलो तक वजन कम किया था । अपने आप को फिट रखने के लिए उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट प्लान फॉलो किया था।

Credit: BCCL

वाइफ ने तैयार किया डाइट प्लान

हिमेश की वाइफ सोनिया कपूर ने उनका डाइट प्लान बनाया था । जिसे फॉलो कर हिमेश ने 6 महीने में अपना 20 किलो वजन कम किया ।

Credit: BCCL

कैसे थी डाइट

हिमेश की वाइफ ने डाइट से प्रोसेस्ड फूड को हटाकर ऑर्गेनिक फूडको डाइट में शामिल किया था ।जिससे उन्हें अपना वजन कम करने में मदद मिली ।

Credit: BCCL

हिमेश का ब्रेकफास्ट

ब्रेकफास्ट में हिमेश अंडा, दूध ,शेक , जूस लेते थे। हिमेश ने कभी भी अपना ब्रेकफास्ट नहीं छोड़ा। प्रोटिन हिमेश की डाइट का अहम हिस्सा था।

Credit: BCCL

हिमेश का लंच

लंच में हिमेश हरी सब्जियां ,चावल और दाल खाते हैं।3 बजे के बाद हिमेश कार्ब्स नहीं खाते।

Credit: BCCL

हिमेश का डिनर

हिमेश 8:30 बजे से पहले अपना डिनर कर लेते हैं उसके बाद वह कुछ नहीं खाते। डिनर में हिमेश हल्का खाना खाते हैं।

Credit: BCCL

एक्सरसाइज

हिमेश जिम में 5 दिन हेवी वेट ट्रेनिंग करते हैं और एक दिन कार्डियो करते हैं।

Credit: BCCL

जंक फूड से दूरी

हिमेश जंक फूड से परहेज करते हैं। उन्होंने आइसक्रीम, पिज्जा , बर्गर को अपनी डाइट से बिलकुल हटा दिया था। हालांकि हफ्ते में एक दिन चीट मील जरूर करते हैं।

Credit: BCCL

नींद भी भरपूर

भरपूर नींद लेना वेट लॉस जर्नी का जरुरी हिस्सा है। वह हमेशा 6से 7 घंटे की नींद लेते हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नाश्ते में क्या खाती हैं आपकी पसंदीदा अभिनेत्रियां

ऐसी और स्टोरीज देखें