Feb 10, 2024

पत्नी के वजन से हेमा मालिनी के दामाद को थी इतनी दिक्कत, वेट लॉस के लिए निकाला था ये तरीका

अवनि बागरोला

हेमा मालिनी की बेटी

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने हाल ही में अपने तलाक की खबर साझा की है। भरत तख्तानी से 11 साल की शादी के बाद ईशा ने ये फैसला लिया।

Credit: Instagram

भरत-ईशा

बेशक ही दोनों के बीच कई मन-मुटाव रहे होंगे। ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भरत को उनके मोटे होने दिक्कत थी। और वे हमेशा पत्नी को पतला देखना चाहते थे।

Credit: Instagram

नहीं चाहते थे वेट गेन

भरत कभी नहीं चाहते थे कि ईशा का वजन बढ़े। हालांकि ईशा हमेशा ही मां की तरह फिट रही हैं।

Credit: Instagram

फिट बॉडी

ईशा भी हेमा जी की तरह की डांस करती हैं और एक्सरसाइज योग में भी उनका काफी मन लगता है। जो उनकी फिट बॉडी का राज है।

Credit: Instagram

निकाला तरीका

हालांकि पति के लिए पतला होने के लिए ईशा ने खास योग वाला तरीका निकाला था। जिसे वे दोनों साथ करते थे।

Credit: Instagram

कपल योगा

ईशा और भरत फिट रहने के लिए अष्टांग योग की क्लास लेते थे। जो हेल्दी शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है।

Credit: Instagram

अष्टांग योग क्या है

अष्टांग योग के 8 चरण होते हैं, जिसमें यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि शामिल है। ​

Credit: Instagram

गजब है फायदे

अष्टांग योग से पूरे शरीर में एनर्जी बढ़ती है। और व्यक्ति मानसिक, भावनात्मक तो आध्यात्मिक संतुलन प्राप्त करता है।

Credit: Instagram

किसे नहीं करना है

अष्टांग योग सिरदर्द, कंधे, घुटने के दर्द या चोट, गर्भवति महिलाओं को नहीं करना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां श्वेता की तरह पतली कमर मटकाती हैं पलक तिवारी, सुबह खाती हैं बस ये तीन चीजें

ऐसी और स्टोरीज देखें