Apr 16, 2025
गर्मी में छू भी नहीं पाएगी लू, बस रोज चने से बनाकर पिएं ये जादूई ड्रिंक
Vineet
गर्मियों में आपने अक्सर देखा होगा कि ज्यादातर लोग ठंडी-ठंडी कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं।
Credit: istock
सुबह जूस क्यों न पिएं
इसके अलावा, सोडा, ठंडे जूस और आइस्क्रीम आदि का सेवन भी खूब किया जाता है।
Credit: istock
हार्ट के लिए बेस्ट ऑयल
ये भले ही आपको कुछ समय के लिए ठंडक दे सकती हैं लेकिन लबे समय में भी नुकसानदेह है।
Credit: istock
आपको बता दें कि गर्मियों में लू की चपेट में आने से बचाने में इनमें से कोई भी चीज कारगर नही
Credit: istock
You may also like
गर्मियों चेहरे पर गुलाबी निखार ले आएगा इ...
सुबह उठकर दूध के साथ पी लें ये सस्ते बीज...
लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी चमत्कारी ड्रिंक है चो चने से बनती है और बहुत लाभकारी है।
Credit: istock
यह शरीर को अंदर से ठंडक देती है और भरपूर एनर्जी के साथ शरीर में ताकत भर देती है।
Credit: istock
आपको बता दें कि यह चमत्कारी ड्रिंक कोई और नहीं बल्कि हम सभी की फेवरेट सत्तू ड्रिंक है।
Credit: istock
यह नैुचरल कूलिंग ड्रिंक चने से बनती है और सेहत के लिए अमृत के समान है खासकर गर्मी में।
Credit: istock
यह गर्मी में लू की चपेट में आने से बचाती है और शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ चुस्त ऱकती है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: गर्मियों चेहरे पर गुलाबी निखार ले आएगा इस फल का जूस, शरीर को भी रखेगा कूल-कूल
ऐसी और स्टोरीज देखें