Oct 26, 2023

गेहूं की रोटी नहीं खाती अंकिता लोखंडे, जानें किस आटे से तैयार होती है चपाती

मेधा चावला

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे यानी पवित्र रिश्ता की अर्चना कई साल से दर्शकों की चहेती हैं।

Credit: Instagram

Healthy Indian Foods

अंकिता इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 17 में पति विकी जैन के साथ भाग ले रही हैं।

Credit: Instagram

Karwa Chauth Easy Mehendi

स्लिम फिगर

लंबे समय बाद दर्शक अंकिता को पर्दे पर देख रहे हैं और उनका स्लिम फिगर देखकर हैरान हैं।

Credit: Instagram

डाइट कैसी

अंकिता ने खुद को मेंटेन किया है और इसके लिए वह अपनी डाइट पर खास ध्यान देती हैं।

Credit: Instagram

रोटी कौन सी

अंकिता अपनी डाइट में गेहूं की रोटी नहीं बल्कि रागी के आटे की रोटी खाती हैं।

Credit: Instagram

नचनी रोटी

मराठी में रागी को नचनी कहते हैं यानी अंकिता नचनी रोटी खाती हैं। इसके साथ वह मौसमी सब्जी और ग्रिल्ड चिकन पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

नाश्ते में

नाश्ते का टाइम कम होने की वजह से वह ब्राउन ब्रेड के साथ ऑमलेट खाती हैं।

Credit: Instagram

फ्रेश फ्रूट्स

अंकिता दिन में ड्राईफ्रूट्स और फ्रेश फ्रूट्स एक बार जरूर लेती हैं।

Credit: Instagram

प्रोटीन सोर्स

डिनर में वह रागी की रोटी के साथ प्रोटीन सोर्स जैसे चिकन, दाल या फिश लेती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस डाइट प्लान से John Abraham ने बनाई धांसू बॉडी, सुबह उठते ही करते हैं ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें