Oct 26, 2023
Credit: Instagram
लंबे समय बाद दर्शक अंकिता को पर्दे पर देख रहे हैं और उनका स्लिम फिगर देखकर हैरान हैं।
अंकिता ने खुद को मेंटेन किया है और इसके लिए वह अपनी डाइट पर खास ध्यान देती हैं।
अंकिता अपनी डाइट में गेहूं की रोटी नहीं बल्कि रागी के आटे की रोटी खाती हैं।
मराठी में रागी को नचनी कहते हैं यानी अंकिता नचनी रोटी खाती हैं। इसके साथ वह मौसमी सब्जी और ग्रिल्ड चिकन पसंद करती हैं।
नाश्ते का टाइम कम होने की वजह से वह ब्राउन ब्रेड के साथ ऑमलेट खाती हैं।
अंकिता दिन में ड्राईफ्रूट्स और फ्रेश फ्रूट्स एक बार जरूर लेती हैं।
डिनर में वह रागी की रोटी के साथ प्रोटीन सोर्स जैसे चिकन, दाल या फिश लेती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स