बस दो महीने ही मिलता है ये छोटा सा फल, भुरभुरी हड्डियों को करता है मजबूत

रितु राज

Jul 18, 2023

लसोड़ा

लसोड़ा का वानस्पतिक नाम कॉर्डिया मायक्सा है। लसोड़ा का पेड़ भी बरगद की तरह बहुत बड़ा होता है और इसके फल बहुत चिकने होते हैं।

Credit: iStock

औषधीय गुणों से भरपूर

लसोड़ा में प्रोटीन, क्रूड फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, वसा, फाइबर, आयरन, फॉस्फोरस व कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Credit: iStock

लिवर के स्वस्थ्य के लिए

लसोड़े के फल में लिवर को ठीक करने वाले कई गुण पाए जाते हैं।

Credit: iStock

हाई ब्लड प्रेशर

साल 2016 में प्रकाशित एक अध्ययन से पता चला है कि कॉर्डिया मायक्सा फल में उच्च-रक्तचापरोधी गुण होते हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक है।

Credit: iStock

स्किन डिसऑर्डर के लिए

मानसून में स्किन पर फोड़े-फुंसी होना आम बात है। ऐसे में लसोड़ा की मदद से इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

Credit: iStock

गले की खराश

गले की खराश दूर करने के लिए लसोड़े की छाल को पानी में उबालें और फिर छानकर पिएं।

Credit: iStock

ओरल हेल्थओरल हेल्थ

मसूड़ों में सूजन और दांत दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लसोड़े की छाल का पाउडर लें और उसे दो कप पानी में मिलाकर उबालें और फिर इस ड्रिंक को पीएं। जल्द आराम मिलेगा।

Credit: iStock

जोड़ों का दर्द

लसोड़ा का नियमित रूप से सेवन करने गठिया रोग से आराम मिल सकता है।

Credit: iStock

सफेल बालों की समस्या करे दूर

लसोड़ा से निकले रस को बालों पर लगाने से सफेद की समस्या दूर हो जाती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रस्क-समोसा ही नहीं, चाय के साथ कभी नहीं खाने चाहिए ये हेल्दी फूड!

ऐसी और स्टोरीज देखें