Mar 29, 2024

कई साल से बिना पेट के जी रही थी नताशा, क्या है डंपिंग सिंड्रोम जिसने ली फूड ब्लॉगर की जान!

Srishti

नहीं रहीं नताशा

सोशल मीडिया पर 'बिना पेट वाली' फूड ब्लॉगर के नाम से मशहूर 50 साल की नताशा डिड्डी अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

Credit: instagram

​डंपिंग सिंड्रोम​

खाने और कुकिंग के लिए जुनून रखने वाली नताशा डंपिंग सिंड्रोम से पीड़ित थीं। हालांकि, ये सिंड्रोम ही उनकी मौत का कारण है इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Credit: instagram

हल्दी का पानी पीने के फायदे

निकला पेट

दरअसल, नताशा का पेट नहीं था। 12 साल पहले ही ट्यूमर की वजह से उनका पेट निकाल दिया गया था।

Credit: instagram

क्या है डंपिंग सिंड्रोम

लेकिन नताशा की मेडिकल कंडिशन की वजह से लोग उनकी मौत के पीछे का कारण सिंड्रोम ही बता रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको डंपिंग सिंड्रोम के बारे में, इसके लक्षण और उपचार की पूरी जानकारी देंगे।

Credit: instagram

IRCTC Kumaun Package

पेट में खाना

डंपिंग सिंड्रोम एक मेडीकल कंडीशन है, जिसमें पीड़ित के पेट में खाना लंबे समय के लिए नहीं रह पाता है और तुरंत ही छोटी आंत में पहुंच जाता है।

Credit: instagram

​ उल्टी, मलती, अपच​

ऐसे में खाना सही से नहीं पच पाता है और पीड़ित को उल्टी, मलती, अपच और दस्त जैसी परेशानियां होती रहती हैं।

Credit: instagram

नहीं था पेट

अब चूंकि नताशा का पेट नहीं था तो खाना उनके शरीर में स्टोर नहीं होता था और सीधा छोटी आंत में पहुंच जाता था, जिसकी वजह से वो डंपिंग सिंड्रोम की शिकार थीं।

Credit: instagram

​ विटामिन बी के इंजेक्शन​

हमारे पेट में ही विटामिन बी बनता है तो ऐसे में नताशा को नियमित तौर पर इस विटामिन के इंजेक्शन लेने पड़ते थे। वो थोड़ा सा भी मीठा कुछ नहीं खा सकती थीं।

Credit: instagram

​लिक्विड फूड​

डंपिंग सिंड्रोम के मरीज की डाइट में ज्यादातर लिक्विड चीजें ही होती हैं। वो कोई भी खाना एक सीमित मात्रा में ही खा सकते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: इस एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में रखे 30 रोजे, सहरी में ये खाकर रखा होने वाले बच्चे का ध्यान

Find out More