May 22, 2024
टीवी के राम यानी गुरमीत चौधरी को भला कौन नहीं जानता। गुरमीत टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा हैं।
Credit: instagram
गुरमीत अपने काम के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने 40 साल की उम्र में भी खुद को 30 जैसा फिट रखा हुआ है।
Credit: instagram
गुरमीत अपनी फिजिक को लेकर इतने ज्यादा सीरियस हैं कि उन्होंने अपनी डाइट से कई सारी चीजों को गुड बॉय कह दिया है।
Credit: instagram
सबसे बड़ी बात ये है कि गुरमीत ने पिछले 14 साल से अपनी फेवरेट डिश को हाथ भी नहीं लगाया है।
Credit: instagram
जी हां, समोसा गुरमीत को बहुत पसंद है। लेकिन हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्टर ने बताया कि उन्होंने 14 साल से समोसा नहीं खाया।
Credit: instagram
अब सवाल ये आता है कि आखिर गुरमीत खाते क्या हैं। तो बता दें कि गुरमीत चौधरी नाश्ते में हाई प्रोटीन जैसे एग व्हाइट, प्रोटीन शेक और एक फल खाते हैं।
Credit: instagram
इसके बाद स्नैक्स में वो ड्राई फ्रूट्स और लंच में चिकन और सलाद खाते हैं।
Credit: instagram
गुरमीत की डाइट में चावल, रोटी और शुगर बिल्कुल भी नहीं होता था लेकिन कुछ समय से उन्होंने इसे भी खाने की शुरुआत की है।
Credit: instagram
गुरमीत की डाइट का ख्याल उनकी बीवी देबिना ज्यादा रखती हैं। यही कारण है कि वो ज्यादा चीट मील भी नहीं खा पाते हैं और ना ही मिठाईयां।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स