Dec 11, 2022

बिना जिम गए इन तरीकों से फिट हैं अनुपमा के Anuj Kapadia

Medha Chawla

मना रहे हैं बर्थडे

अनुपमा के अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना 11 दिसंबर को अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं।

Credit: Instagram

इस सीरियल से किया डेब्यू

गौरव खन्ना ने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल कयामत से की थी। उन्हें पहचान सीरियल भाभी से मिली थी।

Credit: Instagram

सबसे फिट एक्टर्स में से एक

गौरव खन्ना की गिनती सबसे फिट एक्टर्स में से होती है। वह अपनी फिटनेस और डाइट का खास ख्याल रखते हैं।

Credit: Instagram

नहीं जाते हैं जिम

फिटनेस के लिए जहां स्टार्स घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। वहीं, गौरव खन्ना फिट रहने के लिए जिम नहीं जाते हैं।

Credit: Instagram

कुदरती तरीकों से रहते हैं फिट

गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू में बतया था कि वह कुदरती तरीकों से फिट रहते हैं।

Credit: Instagram

नहीं हैं जिम फ्रीक

गौरव खन्ना ने कहा कि वह वर्कआउट करते हैं लेकिन, वह जिम फ्रीक यानी जिम के दीवाने नहीं है।

Credit: Instagram

नहीं लेते कोई सप्लीमेंट्स

गौरव खन्ना ने बताया था कि वह किसी भी तरह के स्टेरॉयड्स और सप्लीमेंट नहीं लेते हैं।

Credit: Instagram

साल 2021 में ली थी अनुपमा में एंट्री

गौरव खन्ना ने साल 2021 में अनुपमा में एंट्री की थी। शो में उनकी और रुपाली गांगुली की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है।

Credit: Instagram

आकांक्षा चमोला से की थी शादी

गौरव खन्ना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में आकांक्षा चमोला से शादी की है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: सर्दी के मौसम में जरूर खाएं अंडा, इन बीमारियों से आप रहेंगे दूर