Jun 3, 2023

BY: रितु राज

18 दिन में 10 किलो वजन घटाने का गौहर खान का फिटनेस मंत्र

जवानी में महिलाएं ये जरूर खाएं

Credit: Instagram

18 दिन फिट हुईं गौहर

बेटे की डिलीवरी के 18 दिन बाद ही गौहर खान पहले जैसी फिट हो गई हैं। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखते ही बन रहा है।

Credit: Instagram

फिटनेस मंत्र

गौहर खान का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान है और उनका फिटनेस मंत्र जानना चाहता है।

Credit: Instagram

दिन की शुरुआत

डिलीवरी के बाद गौहर अपने दिन की शुरुआत एक कटोरी मसूली-ठंडे दूध में सूखे मेवे और फलों के साथ करती हैं।

Credit: Instagram

लंच

लंच में गौहर प्रोटीन से भरपूर फूड्स का सेवन करती हैं। एक्ट्रेस लंच में चिकन और सलाद लेना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

शाम में पोहा

वहीं शाम को गौहर पोहा और पेनकेक्स खाती हैं।

Credit: Instagram

8 बजे से पहले खाना

गौहर खान रात 8 बजे से पहले डिनर कर लेती हैं। डिनर में एक्ट्रेस चपाती और ग्लूटेन वाली चीजों का सेवन करती हैं।

Credit: Instagram

इतना और घटाना है वजन

गौहर खान ने कुछ समय पहले एक तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि अभी 6 किलो वजन और घटाना है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वजन घटाने के लिए फायदेमंद होते हैं फैट बर्निंग फूड

ऐसी और स्टोरीज देखें