Dec 13, 2023

प्रेग्नेंसी के बाद कैसा है गौहर खान का हाल, काम के साथ ऐसे संभाल रहीं बच्चा

अवनि बागरोला

मां बनी गौहर

​झलक दिखला जा होस्ट गौहर खान ने बेशक ही प्रेगनेंसी के बाद बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन कर सबको हैरान कर दिया है।​

Credit: Instagram

खतरनाक ट्रांसफॉर्मेशन

बेटे जेहान के जन्म के वक्त से ही गौहर खान बेबी के साथ साथ अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रख रहीं हैं।

Credit: Instagram

ऐसे हुई डिलीवरी

गौहर ने सी सेक्शन डिलीवरी करवाई थी, और इन दिनों वे अपना पोस्ट पार्टम वेट लॉस करने में लगी हुई हैं।

Credit: Instagram

किया वेट लॉस

गौहर ने डिलीवरी के 10 दिन बाद ही 10 किलो वजन कम कर लिया था।

Credit: Instagram

किया ये काम

नियमित योग, एक्सरसाइज, डाइट फॉलो कर गौहर ने वेट लॉस किया है।

Credit: Instagram

पोस्टपार्टम

हालांकि इस सफर में गौहर ने कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। प्रेगनेंसी के साथ साथ पोस्टपार्टम वाला समय भी काफी मुश्किल होता है।

Credit: Instagram

निकाला समय

फिजिकल के साथ पोस्टपार्टम मेंटल हेल्थ के लिए गौहर घूमना, पसंद का काम करना, अपने दिल की बातें शेयर करने से लेकर खुद को ब्रेक देने वाले नुस्खे फॉलों करतीं हैं।

Credit: Instagram

स्लीप शेड्यूल

अपना शेड्यूल सही रखने के लिए गौहर समय समय पर सोती हैं और बेटे को फीड करने के लिए उठती हैं। बेशक ही हेल्थ सही रखने के लिए न्यू मॉम्स को जब वक्त मिले सोना चाहिए।

Credit: Instagram

डाइट प्लान

बेबी और अपनी हेल्थ के लिए गौहर रोज सुबह एक कटोरी मूसली के साथ ठंडे दूध में सूखे मेवे और फलों के साथ करती हैं। वहीं लंच में उन्हें चिकन के साथ सलाद लेना पसंद है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना किट के भी घर पर कैसे करें प्रेग्नेंसी टेस्ट, पीरियड मिस होने पर मदद करेंगे ये 7 तरीके

ऐसी और स्टोरीज देखें