​इस देसी दाने को कहते हैं गरीबों का बादाम, सस्ते में खा जाएं मुट्ठी भर​

May 29, 2024

Avni Bagrola

बादाम से सेहत

अच्छी सेहत के लिए रोजाना तौर पर लगभग 4 से 5 बादाम खाना शरीर के लिए बहुत पौष्टिक माना जाता है।

Credit: Canva

Gulzar Ki shayari

गुणों की खदान

बादाम जैसे ड्राई फ्रूट में डाइजेशन, स्किन की दिक्कत, वेट लॉस, दिमाग की दिक्कत, शुगर से लेकर ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों का रिस्क कम करने के गुण होते हैं।

Credit: Canva

Summer Superfoods

खरीदना है मुश्किल

हालांकि बादाम जितनी पौष्टिक है, इसके दाम उतने ही ज्यादा है। ऐसे में हर किसी के लिए रोज मुट्ठी भर बादाम खा पाना मुश्किल है।

Credit: Canva

गरीबों का बादाम

ऐसे में अगर कोई महंगी वाली बादाम नहीं खरीद पा रहा है, तो उसके लिए गरीबों का बादाम माना जाने वाला ये देसी दाना बेस्ट हो सकता है।

Credit: Canva

उतने ही फायदे

गरीबों का बादाम मानी जाने वाली मूंगफली में भी बादाम जितने ही गुण होते हैं। साथ ही इसकी कीमत भी कम होती है।

Credit: Canva

पोषक तत्वों से भरी

मूंगफली में भी फाइबर, प्रोटीन, पोटेशियम, विटामिन बी से लेकर मैग्नीशियम जैसे पौषक तत्व मौजूद होते हैं।

Credit: Canva

कब खाना है सही

मूंगफली के दानों को रोज सुबह नाश्ते में अच्छा माना जाता है। इसको खाने से लंबे समय तक पेट भरा हुआ लगता है।

Credit: Canva

इन चीजों में गुणकारी

मूंगफली का सेवन मानसिक स्वास्थ्य दुरुस्त करने, डाइजेशन सही करने, हड्डियों को मजबूत करने, आंखों की रोशनी तो वेट लॉस आदि में भी किया जा सकता है।

Credit: Canva

कितनी है कीमत

आपको आसानी से 30-35 रुपये में 100 ग्राम मूंगफली मिल जाएगी। हालांकि इसे रात को खाना गलत हो सकता है, ज्यादा मूंगफली खाने से ब्लोटिंग, गैस हो सकती है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी की खूबसूरती का राज है ये लाल पानी, दिन भर पीती हैं ये खास ड्रिंक

ऐसी और स्टोरीज देखें