ये दो चीज खाकर सनी पाजी ने बनाई फौलाद बॉडी, 66 की उम्र में मचा रहे गदर

कुलदीप राघव

Aug 11, 2023

गदर मना रहे सनी देओल

66 साल की उम्र में भी बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पर्दे पर गदर मचा रहे हैं। उनकी फिल्म गदर 2 रिलीज हो चुकी है।

Credit: Instagram/BCCL

Rahat Indori Shayari

फिटनेस का राज

पर्दे पर सनी देओल की दमदार बॉडी नजर आ रही है तो फैंस जानना चाहते हैं कि इस उम्र में उनकी फिटनेस का राज क्या है।

Credit: Instagram/BCCL

डाइट में शामिल ये चीजें

आज जान लीजिए कि सनी देओल की डाइट में क्या क्या चीजें शामिल हैं जिससे उन्होंने फौलाद बॉडी बनाई है।

Credit: Instagram/BCCL

लस्सी पीते हैं सनी

सनी देओल ने कुछ समय पहले अपना 10 किलो वजन कम किया। उनकी डाइट में मीठा शामिल नहीं है, लेकिन वह लस्सी पीते हैं।

Credit: Instagram/BCCL

ड्राई फ्रूट्स का सेवन

एनर्जी पाने के लिए सनी देओल ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं।

Credit: Instagram/BCCL

सनी देओल का खाना

सनी देओल जंक फूड और बाहर का खाना नहीं खाते। उनका खाना घर का बना होता है। खाने में या तो दाल रोटी होती है या चिकन, पास्ता होता है।

Credit: Instagram/BCCL

जल्दी उठते हैं सनी

सनी देओल सुबह 5:30 तक उठ जाते हैं और वर्कआउट करते हैं। नाश्ते में वह दही, अंडे और सेब खाते हैं।

Credit: Instagram/BCCL

ऐसा होता है डिनर

सनी देओल को मिस्सी रोटी और घर का सफेद मक्खन खाना पसंद है। वह डिनर में ये खाते हैं।

Credit: Instagram/BCCL

कॉफी के शौकीन

सनी देओल कॉफी के शौकीन हैं और दिन में 10 कप कॉपी पी जाते हैं।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुर्सी पर बैठे बैठे गर्दन-कमर का दर्द हो जाएगा छूमंतर, ट्राई करें ये एक्सरसाइज

ऐसी और स्टोरीज देखें