इन हसीनाओं ने अपनी कोख से नहीं दिया बच्चों को जन्म, खास तरीके से बनी मां

Mar 8, 2024

अवनि बागरोला

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बेटी समीशा का जन्म सरोगेसी के माध्यम से हुआ है।

Credit: Instagram

IRCTC North India PKG

प्रीती जिंटा

प्रीती जिंटा के ट्विन बेबीज जिया और जय भी सरोगेसी से ही हुए हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Package

शाहरुख खान

शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान ने अपना तीसरा बच्चा सरोगेसी से किया था। अबराम से पहले शाहरुख के एक बेटा और बेटी थे।

Credit: Instagram

Healthy Aging Tips

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने भी खुद अपनी कोख से बिटिया मालती को जन्म नहीं दिया है, निक और पीसी की बेटी मालती भी सरोगेसी से हुई है।

Credit: Instagram

सनी लियोन

सनी लियोन ने बेटी निशा को गोद लिया है और उसके बाद सनी और डेनियल ने दो ट्विन्स बेटों का सरोगेसी के माध्यम से स्वागत किया था।

Credit: Instagram

एकता कपूर

एकता कपूर भी रवि की सिंगल मदर हैं, उनके बेटे का जन्म भी सरोगेसी से हुआ है।

Credit: Instagram

आमिर खान

आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव को प्रेगनेंसी में कुछ दिक्कत थी, जिससे बेटे आजाद को उन्होने अपनी कोख से जन्म नहीं दिया है। आजाद राव सरोगेसी से हुए हैं।

Credit: Instagram

सोहेल खान

सोहेल खान का दूसरा बेटा योहान सरोगेसी से हुआ है।

Credit: Instagram

करण जोहर

करण जोहर भी यश और रूही के सिंगल पेरेंट हैं, जो सरोगेसी के माध्यम से हुए हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चाट-चॉकलेट खाकर भी सुपरफिट हैं कृति सेनन, ब्लैक कॉफी में मिलाकर पीती हैं ये देसी चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें