अरबपति हैं अंबानी-अमिताभ.. फिर भी खाते हैं ऐसा सस्ता खाना, बुढ़ापे में जवानी का है सीक्रेट

Jun 21, 2024

Avni Bagrola

बुढ़ापे में भी हैं जवान

मुकेश अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन तक ऐसे कई जाने पहचाने लोग हैं, जो इतनी उम्र होने के बावजूद भी आज बेहद फिट हैं और एक्टिव लाइफस्टाइल जीते हैं।

Credit: Instagram

Yoga Vs Exercise Weight Loss

मुकेश अंबानी की सेहत

सेहत के मामले में 67 साल के मुकेश अंबानी किसी से पीछे नहीं हैं। मुकेश जी बहुत ही संतुलित तो हेल्दी लाइफ जीते हैं।

Credit: Instagram

Vitamin C Superfoods

परिवार का खानपान

अंबानी जी के परिवार के सभी सदस्य बहुत ही सिंपल और देसी खाना खाना पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

खाते हैं ये

मुकेश अंबानी एकदम शुद्ध शाकाहारी डाइट लेते हैं। जिसमें सब्जी, रोटी, दाल, फल के साथ ट्रेडिशनल गुजराती खाना शामिल है। वेज खाना ही उनकी सेहत का राज है।

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन की फिटनेस

फिटनेस के मामले में 81 साल अमिताभ बच्चन मुकेश अंबानी को भी मात देते हैं।

Credit: Instagram

अमित जी की डाइट

अमित जी भी शुद्ध शाकाहारी खाना ही खाते हैं। हालांकि उनके घर नॉन वेज बनता है। पर उन्होने सालों पहले मांस-मछली छोड़ दी है।

Credit: Instagram

सिंपल है डाइट

अमित जी की डाइट में भी सब्जी, दाल, फल, ड्राई फ्रूट्स, सूप, सलाद तो देसी चीजें शामिल हैं।

Credit: Instagram

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट भी वेज या वीगन डाइट ही फॉलो करती हैं। शाकाहारी डाइट के कई फायदे हैं, इन दिनों रणबीर भी नॉन वेज त्याग चुके हैं।

Credit: Instagram

विराट कोहली

विराट कोहली ने भी नॉन वेज छोड़ दिया है। अब वे मॉक मीट तो वेज, वीगन चीजें खाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ 25 किलो की है ये हसीना, ऐसी डाइट लेकर बनती हैं बार्बी डॉल

ऐसी और स्टोरीज देखें