Aug 11, 2023
अवनि बागरोलारसमलाई से लेकर खीर हलवे तक क्या आप भी मिठाई के गजब शौकीन है?
Credit: Canva
हालांकि मीठा खाने से कई लोगों को मोटापे से लेकर कोलेस्ट्रॉल, शक्कर आदि तक की दिक्कत हो जाती है।
Credit: Canva
अगर आप भी मोटापे, शक्कर आदि की टेंशन छोड़ मीठे की क्रेविंग पूरी करना चाहते हैं। तो ये मिठाईयां आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं।
Credit: Canva
साबुत गेहूं गुड़ का हलवा मीठे की तलब दूर करने के लिए एकदम शानदार ऑप्शन है। इसमें शक्कर बहुत कम होती है।
Credit: Canva
मीठे के शौकीन उबले हुए नारियल के मोदक बनाकर खूब एन्जॉय कर सकते हैं।
Credit: Canva
आम का श्रीखंड भी आपको बहुत पसंद आएगा, इसका सेवन सेहत के लिए बहुत हानिकारक नहीं होता है।
Credit: Canva
बादाम और आटे की बर्फी को आप काजू कतली स्टाइल में बनाकर खा सकते हैं।
Credit: Canva
कम शक्कर वाली सेब की खीर बनाना भी आसान है और स्वाद में भी जबरदस्त होती है।
Credit: Canva
खजूर और रागी का आटा मिलाकर भी आप टेस्टी लड्डू बना सकते हैं। जो वेट लॉस में लाभकारी होते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स